जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
दुद्धी सोनभद्र के दुद्धी बार एसोसिएशन के द्वारा प्रेषित माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय इलाहाबाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा श्रीमान जनपद न्यायाधीश महोदय सोनभद्र के मार्फत प्रेषित तहसील दुद्धी जनपद सोनभद्र स्थित वाह्य न्यायालय में पदस्थापित अपर जनपद न्यायाधीश, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा न्यायालय मजिस्ट्रेट के न्यायालयों में पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति संदर्भित पत्र प्रेषित पत्रांक संख्या – 29 /21 आज दिनांक 31 जुलाई 2021 को किया गया, पत्र में कहा गया है कि जनपद सोनभद्र मुख्यालय तहसील मुख्यालय दुद्धी से 80 किलोमीटर दूर स्थित है।
उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित तहसील दुद्धी में अत्यंत पिछड़े आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोग निवास करते हैं में वादकारियो के हित में माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने शासनादेश / पत्रांक संख्या 3158/81वी इलाहाबाद दिनांक 5 मार्च 2021 के अनुपालन में वाह्य न्यायालय दुद्धी जनपद सोनभद्र में एक अपर जनपद न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट (जे एम ) स्तर के न्यायालय / कोर्ट की स्थापना की गई है जिसके लिए समस्त मानक के अनुरूप कोर्टरूम के साथ ही साथ व्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर का भी न्याय प्रशासन को हस्तांतरण करने की प्रक्रिया औपचारिकताओं की पूर्ति भी माननीय जनपद न्यायाधीश सोनभद्र के पत्रांक संख्या – 432/1 सोनभद्र दिनांक 13 मार्च 2021 के संदर्भ में की जा चुकी है, जिस के संदर्भ में पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर शीघ्र कार्य संपादित कराए जाने की मांग दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्त, पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, जितेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, आदि अधिवक्ताओं के द्वारा वादकारियो के हित में पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति पोस्टिंग अविलंब किए जाने की मांग दुद्धी बार एसोसिएशन के द्वारा की गई है l