दुद्धी बीआरसी में दिव्यांग बच्चों को वितरित हुए सहायक उपकरण.

  • समेकित शिक्षा के तहत दुद्धी बीआरसी में ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग एड व ब्रेल किट पाकर खिले बच्चों के चेहरे

दुद्धी, सोनभद्र। जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी – ब्यूरो चीफ, सोनभद्र / Sonprabhat News 

20 जनवरी को विकास खंड दुद्धी स्थित ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) में समेकित शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना रहा।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उपकरण प्रदान किए गए। इस अवसर पर लगभग 12 ट्राईसाइकिल एवं व्हीलचेयर, 4 मूक-बधिर बच्चों को हियरिंग एड, मानसिक दिव्यांग 4 बच्चों को एमआर किट, नेत्र दिव्यांग 4 बच्चों को वीआई किट, पूर्ण विकलांग 2 बच्चों को सीपी चेयर, चलने में असमर्थ 9 बच्चों को रोलेटर, तथा एक पूर्ण रूप से नेत्रहीन बच्चे को स्मार्टमैन उपकरण वितरित किया गया।

दिव्यांगता अभिशाप नहीं : खंड शिक्षा अधिकारी

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने कहा कि “दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। आज आधुनिक तकनीक और सहायक उपकरणों की मदद से दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।”
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से वंचित न रखें और नियमित रूप से विद्यालय भेजें।

अभिभावकों को मिला सकारात्मक संदेश

वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाते रहें। इससे बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शासन द्वारा दिव्यांगजनों को विभिन्न नौकरियों में विशेष आरक्षण का प्रावधान भी दिया गया है।

अधिकारी व शिक्षक रहे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला समन्वयक अधिकारी (समेकित शिक्षा) प्रणति प्रभा सारंगी, एलिम्को टीम, विशेष अध्यापक जयप्रकाश, संदीप, दीपक चंद्र, ज्योति, अभिरुचि पाण्डेय, अखिलेश सिंह सहित अन्य शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

बच्चों और अभिभावकों में खुशी

सहायक उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। अभिभावकों ने शासन व शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन उपकरणों से बच्चों की शिक्षा और दैनिक जीवन दोनों में काफी सहूलियत मिलेगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On