दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी (सोनभद्र) दुद्धी बाजार में संचालित एकीकृत बैंकों में भुगतान न मिलने के कारण ग्राहक खातेदारों को हलकान होने की खबर आम आदमी के जुबान पर चर्चा का विषय बना है इस समय हिंदुओं का पर्व विजयदशमी दुर्गा पूजा दिवाली छठ का त्यौहार सर पर रहा है और महंगाई से काम धाम और व्यापार भी डाउन चल रहा है किंतु घर परिवार और बच्चों को महंगाई और काम धाम व्यापार डाउन से क्या लेना देना है उनको त्योहार पर मेला बाजार में घूमने के लिए नया कपड़ा खिलौना मिठाई आदि के लिए पैसा चाहिए इस समस्या से जूझ रहे ।
अभिवावक विवश है बैंक में जमा रुपया निकाल कर त्योहार मनाने के लिए बीवी बच्चों को पैसा देकर उनकी खुशी में अपनी परेशानी को मिलाकर खुशीपूर्वक त्यौहार मनाने की कोशिश में है, परंतु बैंक से भुगतान न मिलने के कारण इंडियन एकीकृत बैंक दुद्धी के एक खातेदार जावर गांव के निवासी ने अपना दर्द गुरुवार को मिलकर ब्यथा प्रतिनिधि से बताया कि पैसे की आवश्यकता है निकासी पर्ची भरकर देने के पश्चात काउंटर कैशियर कहता है कि बैंक में पैसा नहीं है। केवल 10000 या 20000 लेकर काम चलाओ जबकि खाते में लाखों रुपया से अधिक जमा है, 120000 रुपया एक बार में न देकर तीन बार में दिया और सप्ताह भर बैंक का चक्कर काटना पड़ा। खातेदारों की समस्याओं को सुनकर बैंकिंग व्यवस्था पर व्यापार मंडल दुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए समस्या के तरफ एकीकृत बैंकों के उच्च अधिकारियों का ध्यान उत्कृष्ट करते हुए बैंकिंग व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता पर जोर देकर कहा कि वर्तमान में समय में विजयदशमी पर्व और छठ का महापर्व को ध्यान में रखते हुए बैंक के खातेदार जो पैसा निकासी के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका पूर्ण भुगतान देने के लिए दुद्धी बाजार में संचालित बैंक के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित करें यदि किसी व्यापारी या अन्य खातेदारों को भुगतान न मिलने की दशा में व्यापार मंडल दुद्धी के शाखा प्रबंधकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता करके प्राप्त जानकारी के अनुसार दुद्धीबाजार में आधा दर्जन से अधिक एकीकृत बैंक संचालित हैं और सभी बैंकों में ग्राहकों को भुगतान न मिलने की समस्या व्याप्त है इस तरह की समस्या से ग्राहक खातेदार जूझ रहे हैं व्यापार मंडल दुद्धी के महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य तथा सदस्य चंदन केसरी आकाश जायसवाल रूपेश जौहरी ने भुगतान न मिलने पर बैंकिंग व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त किया कुछ लोगों ने यह कहा कि ऊंचे पहुंच वालों के कहने पर शाखा प्रबंधक खातेदारों को भुगतान देते हैं इसकी जांच कर उचित कार्रवाई किया जाए।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.