March 13, 2025 2:30 PM

Menu

दुद्धी ब्लॉक प्रमुख चुनाव -: श्रीमती रंजना चौधरी का ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचन तय।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात

  • नेहा देवी के नामांकन पत्र वापस लेने से रास्ता साफ।
  • आजादी के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी की ब्लाक प्रमुख होंगी रंजना चौधरी।
पार्टी गठबंधन धर्म श्रीमती रंजना चौधरी को माला भेंट कर शुभकामना देते दुद्धी विधायक हरिराम चेरो।
  • प्रतिपक्ष द्वारा नहीं खड़ा कराया जा सका कोई उम्मीदवार बीडीसी और ब्लॉक प्रमुख दोनों निर्विरोध का इतिहास रचा।
  • आजादी के 70 वर्षों बाद खिला कमल, ब्लॉक प्रमुख पद हेतु।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चंद्रवंशी

दुद्धी सोनभद्र एनडीए समर्थित उम्मीदवार श्रीमती रंजना चौधरी का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनाए जाने का आज रास्ता अब साफ हो गया l एकमात्र निर्दल उम्मीदवार नेहा देवी जायसवाल ने आज अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।

लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो के कड़े मशक्कत के बाद आपसी सद्भाव पूर्ण वातावरण में विकास को एक नया आयाम देने के उद्देश्य के तहत एनडीए के दिशा निर्देश का पालन करते हुए नेहा जयसवाल ने जब नामांकन पत्र वापस लिया तो कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस दुद्धी में देखा गया।

 

क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, अपना दल एस, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सानिध्य में मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराते हुए,ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ निर्विरोध ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी श्रीमती रंजना चौधरी को फूल माला पहनाकर विधायक हरिराम चेरो जिंदाबाद,भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद,अपना दल एस जिंदाबाद, का नारों से पीडब्ल्यूडी परिसर उत्सव के माहौल में रंगते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अभिवादन और शुभकामनाएं दी गई।

सबका साथ सबका विकास को तहरीज देते हुए पक्ष प्रतिपक्ष मिलकर एक दूसरे को गले लगाया और जमकर मिठाई खिलाई गई, आसपास के गांव से भी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य श्रवण कुमार सिंह गौड़,भाजपा के वरिष्ठ नेता राजन चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज कुमार सिंह उर्फ बबलू, जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय,क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय, अपना दल एस विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश कुशवाहा, अंजनी जायसवाल, सुरेंद्र सिंह, सुमित कुमार सोनी, संजू तिवारी, मोनू सिंह, एनडी तिवारी, सूरजदेव सेठ, कुंदन कुमार, अरुण कुमार साहनी, संगम लाल, प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट सहित सैकड़ों की संख्या में समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On