August 14, 2025 4:02 AM

Menu

दुद्धी मण्डल के रामलीला मैदान से 11 अगस्त को निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा संयोजक- मनीष जायसवाल।

दुद्धी सोनभद्र: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र भाजपा दुद्धी मण्डल की बैठक दुद्धी नगर पंचायत स्थित रामलीला मैदान के बगल सामुदायिक हॉल में तिरंगा यात्रा व हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त आयोजित की गई ।

तैयारी बैठक में मुख्यातिथि के रूप में जिलाकार्य समिति सदस्य रामनिवास तोमर व मनोज मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि कार्यकर्ताओं को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को बड़े ही बृहद रूप से मनाया जाना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सहभागी होने का आह्वान किया है। इसी कड़ी में दुद्धी मण्डल में भी इस अभियान को ऐतिहासिक रूप देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार ऊर्जा एवं उत्साह है। यह केवल मात्र अभियान नहीं बल्कि राष्ट्रगौरव,एकता और स्वाभिमान का जीवंत प्रतीक बन चुका है। दुद्धी मंडल में बड़े स्वरूप में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 12 से 14 अगस्त तक स्वच्छता अभियान,15 अगस्त की शाम सभी तिरंगा घरों से उतरवाया जाएगा और शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा ।

नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पिछले 3 वर्षों से लगातार हर घर पर तिरंगा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाया जा रहा है तथा जगह पर तिरंगा यात्रा निकाल कर देशभक्ति की भावना जगाई जा रही है प्रधानमंत्री जी ने अनुरोध किया है कि अपने घरों के ऊपर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा तिरंगा लगवाए जिससे उन्हें भी गौरवान्वित होने का अवसर मिले। तिरंगा यात्रा अभियान के संयोजक मनीष जायसवाल ने कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी देते हुए बतलाया कि दुद्धी मण्डल की तिरंगा यात्रा दुद्धी के रामलीला मैदान से 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे से निकाली जायेगी तथा 13 अगस्त को दुद्धी शिवाजी तालाब तथा ब्लॉक स्थित शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह ने सभी दुद्धी क्षेत्र के वासियों से इस तिरंगा यात्रा से जुड़ने का आवाहन किया है तथा हर घर तिरंगा लगाने की अपील की । बैठक में मुख्यरूप से जिलामंत्री दिलीप पांडे डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुमित सोनी, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेंद्र चन्द्रवँशी मण्डल उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल मण्डल महामंत्री अंशुमान रॉय युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष अजय चन्द्रवँशी कोषाध्यक्ष रिंकी जायसवाल शक्तिकेन्द्र संयोजक राजमणी यादव बूथ अध्यक्ष विकास सोनी प्रवीण जायसवाल श्रवण अग्रहरी कमलेश कुमार अखिलेश कुमार अखिलेश मौर्या रितेश मौर्या सहित भाजपा कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहें।बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह ने किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On