February 6, 2025 5:20 AM

Menu

दुद्धी-:  मल्देवा मार्ग बदहाल सड़क, नगर पंचायत की उपेक्षा की दास्तां बयां कर रहा।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र- सोन प्रभात 

दुद्धी सोनभद्र।  नगर पंचायत अंतर्गत दुद्धी – मल्देवा मार्ग अपनी बेबसी और लाचारी का खुलेआम दास्तां बयां कर रहा है। सड़कें गड्ढों में तब्दील है और पटरियों पर नाली का कोई पता नहीं और रोजी रोटी का संकट जमीन पर सब्जी लगाने वाले , आसपास के मछली विक्रेता और अन्य दुकानदारों को सड़क पर कीचड़ के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है , कीचड़ से आए दिन लोग गंदगी से होकर गुजरने को लाचार हैं।

इस संदर्भ में वार्ड नंबर 5 के संबंधित सभासद सुधीर कुमार अग्रहरी से सोन प्रभात न्यूज़ संवाददाता ने जब पूछा तो उनका कहना था, कि नगर पंचायत दुद्धी निरंकुश होकर और जन भावनाओं की उपेक्षा कर कार्य कर रही है। मेरे द्वारा कई बार इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी भारत सिंह दुद्धी को अवगत कराया गया परंतु भ्रष्ट नगर पंचायत दुद्धी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। अगर यही रवैया रहा तो मैं स्वयं धरना पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि जनप्रतिनिधि होने के नाते वार्ड 5 की जनता हमसे सवाल करती है,और मैं नगर पंचायत कि उपेक्षा के कारण त्रस्त हूं , सड़क का पता नहीं नाली का पता नहीं और कमाई के लिए पटरी पर खरंजा बिछाया जा रहा है।

Video

सब्जी विक्रेता वेद कुमार गुप्ता , मछली विक्रेता संजय कुमार कसेरा ने भी नगर पंचायत को कई बार इस संबंध में कहा परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही जिससे लोग व्यथित देखे गए । सड़क पर गंदगी के कारण सब्जी विक्रेताओं का बुरा हाल हैं ।जिला पंचायत स्तर से सड़क का निर्माण घटिया सामग्री का प्रयोग कर किया गया जो 1 वर्ष के अंदर ही सड़क ने दम तोड़ दिया। घटिया निर्माण और कमाई का जरिया के लिए लगे करप्ट ठेकेदार , कार्यदाई संस्था सिर्फ धन का बंदरबांट करने पर लगी रहती है और जनहित की अवहेलना की जाती है । हजारों लोगों का इस सड़क से आना जाना है परंतु बेपरवाह नगर पंचायत कुंभकरण निद्रा में सो रहा है । सभासद सहित लोगों ने जल्द सड़क निर्माण की मांग की है और घटिया पटरी पर खरंजा जांच की जाने की मांग सभासद द्वारा नगर पंचायत से की गई है ।

सोन प्रभात न्यूज़ जिला अधिकारी सोनभद्र से मांग करता है, कि जन आकांक्षाओं पर ध्यान तत्काल दिया जाए। जिससे आम जनों को परेशानियों से निजात दिलाया जा सके , साथ ही कार्यदाई संस्था के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On