March 12, 2025 11:20 AM

Menu

दुद्धी महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

Duddhi Sonbhadra – रिपोर्ट: Jitendra Chandravanshi/ सोनप्रभात

दुद्धी, सोनभद्र। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दुद्धी क्षेत्र में लगने वाले भव्य मेले एवं शिव बारात की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में मंगलवार को एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोतवाल मनोज कुमार सिंह के साथ मिलकर नेशनल हाईवे 39 के लौआ नदी किनारे हिरेश्वर महादेव मंदिर और ग्राम मल्लदेवा स्थित कैलाश कुंज मंदिर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की और मेला आयोजन से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। उन्होंने दुकानदारों, ठेले और अन्य अस्थायी दुकानों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसडीएम निखिल यादव ने कहा कि महाशिवरात्रि मेला क्षेत्र में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने आयोजन समिति से भी अपील की कि वे प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग करें।

इस अवसर पर आयोजन समिति के डॉक्टर लव कुश प्रजापति, संयोजक बालकृष्ण जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने भी मेले की विभिन्न तैयारियों से जुड़ी जानकारियां एसडीएम को दीं और प्रशासन का सहयोग सुनिश्चित करने की बात कही।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On