दुद्धी/-जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत 26-08 -2023 को शासन के निर्देश पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अनुभव विद्यालय कादल दुद्धी में महिला थाना प्रभारी सविता सरोज द्वारा मिशन शक्ति के तहत विद्यालय के छात्राओं को महिला सुरक्षा के मद्देनजर जन जागरूक कर निर्भीक होकर अपना कार्य करने के लिए प्रेरित किया l विषम परिस्थिति में महिला पुलिस हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1076,1090 व डायल 112,108, 102 के बारे में
विस्तार से जानकारी दी l इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी सविता सरोज द्वारा विद्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया गया l साथ में महिला कांस्टेबल बबीता कुमारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रवेश कुशवाहा अनुभव विद्यालय के अध्यापिकाए आरती कुशवाहा,गीता कुमारी, मधु देवी, मायावती कुमारी, विद्यावती कुमारी,गीता कुमारी ललिता कुमारी व आशीष कुमार, राज गुप्ता,आनंद कुमार, रूपनारायण सहित बड़ी संख्या में विद्यालय की छात्राएं सहित कर्मचारीगण मौके पर मौजूद रहे l