November 21, 2024 3:41 PM

Menu

दुद्धी में दलाल भू माफिया सक्रिय बिगड़ रहा माहौल – सुरेन्द्र अग्रहरि     

image

दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र।                                                                      

दुद्धी सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के अन्तिम विधानसभा दुद्धी तहसील मुख्यालय जो झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश  की सीमा से घिरा हुआ है ,के परिक्षेत्र में इन दिनों भूमि माफिया और दलाल सक्रिय हैं। भूमि माफियाओं और दलालों की सक्रियता के कारण भूमि बिक्री करने वाले लोगो को कम जबकि माफियाओं और दलालों को ज्यादा रकम प्राप्त हो रहा है। जिसके कारण आने वाले दिनों में  तहसील के अधिकारियों के लिए मुसीबत भी खड़ा हो जाएगा। भूमि बिक्री कराने वाले दलाल भूमि की गाटा संख्या और रकबा  में भी हेर फेर तहसील के कर्मचारियों से मिलकर करा दे रहे हैं जो विवाद का विषय बन रहा है। इस कार्य में दलाल तो लगे ही है,साथ में रजिस्ट्रार ऑफिस और तहसील के कर्मचारियों और अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि ऐसी जानकारी देखने और सुनने को मिली है कि भूमि माफिया और दलाल इन दिनों ऐसे कार्यों में सक्रिय रूप से लिप्त है । यदि ऐसे माफियाओं और दलालों पर रोक नही लगाया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति भयावह हो सकती है। ऐसे लोगो को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही होनी चाहिए जिससे क्षेत्र में अमन चैन बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On