February 6, 2025 10:40 AM

Menu

दुद्धी में दो लोगों मिले कोरोना पॉजिटिव , कुल 28 मरीजों का हुआ था परीक्षण।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी- सोनभद्र कोविड-19 टीम के द्वारा कुल 28 मरीजों का करोना परीक्षण पंचदेव मंदिर परिसर वार्ड संख्या 6 दुद्धी में किया गया । जिसमें 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।

जैसे-जैसे सरकार अनलॉक 1 ,2 ,3 स्टेज पर पहुंची है वैसे वैसे लोगों का लापरवाही दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है , सोशल डिस्टेंस सैनिटाइजिंग , मास्क लगाना आदि एहतियात में घोर लापरवाही खुलेआम बरती जा रही है । जिसे रोकना जनहित में अति आवश्यक है ।

कोविड 19 जाँच टीम में डॉ गौरव सिंह ,लैब टेक्नीशियन सीताराम ,सी एच ओ -मधुरानी,रीता देवी मौके पर मौजूद रहें ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On