November 23, 2024 12:20 AM

Menu

दुद्धी में मौसम को मात देकर विधानसभा उपचुनाव में 54 .76 %  मतदान तो लो.स. में 54.25 %  के आसार।   

  • नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कारण प्रातः :700 से शाम 4:00 ,बजे तक हुआ मतदान।

                                          –                                                                              सोनभद्र / आशीष गुप्ता /जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी / ब्यूरो चीफ सोन प्रभात                                           –                                                

दुद्धी सोनभद्र तहसील मुख्यालय अंतर्गत नक्सल प्रभावित , क्षेत्र के कारण  शनिवार को अंतिम और सातवें चरण के मतदान के बीच प्रातः 7:00 से शाम 4:00 , बजे  तक मतदान के मद्देनजर 1 घंटे पूर्व से ही जागरूक मतदाता अपने बूथ पर मतदान के लिए प्रातः से ही कतारबद्ध थे । बूथ संख्या 282 ,284 आदि पर डेढ़ से 2 घंटे विलंब से दुसरी ईवीएम मशीन पहुंची !जिसको लेकर मतदाताओं में घोर आक्रोश व्यक्त करते देखा गया। कई बूथ पर 60 से 65% मतदान की खबर  सूत्रों द्वारा बताई गई।

18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं के चेहरे पर मुस्कान लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार हिस्सा को लेकर थी । वही 70 साल से ऊपर के बड़े बुजुर्गों को प्राथमिकता के आधार पर पहले मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ । कई स्थानों पर शाम 6:00 बजे तक मतदाता जो 4:00 बजे मतदान परिसर के अंदर प्रवेश कर चुके थे उनका मतदान कराया गया।, कई बूथ पर दोपहर में भीड़ एकदम कम थी जिसका फायदा आराम परस्त लोगों ने उठाया और इत्मीनान से मतदान परिजनों का कराया ।

मतदाता सूची में नाम को लेकर पूर्व सत्र में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता सूची में सुधार नहीं करने का खामियाजा वर्तमान बी एल ओ को उठाना पड़ा जिसके कारण कई मतदाता दुर्व्यवस्था के कारण मतदान से वंचित हो गए । प्रत्येक चुनाव में हजारों मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के कर्मियों के लापरवाही दुर्व्यवस्था का शिकार होकर मतदान से वंचित होना पड़ता है । कई मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड में गुमनाम लावारिश पाया गया जो बड़ी मशक्कत से खोज पाए l इस बार राजनीतिक पार्टियों द्वारा घर-घर पर्ची भी कई स्थानों पर नहीं पहुंचाई जा सकी ।                                        

भाजपा प्रत्याशी दुद्धी विधानसभा उप चुनाव में वोट के बाद

21वीं सदी  में लंबी कतार में होकर लाइन घंटो लगाकर मतदान को लेकर एक तरफ अप्रत्याशित खुशी मतदान को थी तो दूसरी तरफ क्षोभ भी समय लंबा समय लगने के कारण मतदाताओं को हो रहा था  ।  ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों का मतदान को लेकर बुरा हाल था । विकसित देशों में एक और जहां आसानी से मतदान की प्रक्रिया का पालन होता है वहीं विकसित राष्ट्र भारत में मौसम के विपरीत विषम परिस्थितियों में मतदान करने को बेबस होना पड़ता है l हीट वेव के कई मतदान कर्मी तो कई मतदाता भी शिकार हुए l मौसम के मद्देनजर पहली बार टेंट की व्यवस्था पर्याप्त देखी गई l शांति और सुरक्षा के मध्य नजर मतदान पूर्ण रूप से संपन्न होने पर प्रशासन एवं पीठासीन अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली l मतदान उपरांत राजनीतिक पंडित चट्टी चौराहे पर अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने में मेहनत वाकपटुता द्वारा करते देखे गए । प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 4 जून को ईवीएम मशीन की गिनती उपरांत होगा।

सपा प्रत्याशी दुद्धी विधानसभा उप चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On