दुद्धी में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

Duddhi – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र/ Sonprabhat News 

दुद्धी । स्थानीय कस्बे के पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में दुद्धी प्रेस क्लब के ओर से राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर तहसीलदार दुद्धी अंजनी गुप्ता व क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात आये हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार दुद्धी अंजनी गुप्ता, क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय व अतिथि रामेश्वर राय का पत्रकार साथियों के द्वारा स्वागत माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, मोमेंटो भेंट कर किया गया ।
राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के मौके पर तहसीलदार दुद्धी अंजनी गुप्ता ने सर्वप्रथम सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हिंदी दिवस का आयोजन दुद्धी में सामान्यतः नहीं होता है आपकी जागरूकता व एकता से आगे बढ़कर आपने यह आयोजन किया है समाज में संदेश जाएगा इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके साथ ही हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी भाषा पर प्रकाश डाला गया ।

क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश राय ने राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर सभी पत्रकार साथियों को शुभकामनाएं ज्ञापित किया आगे कहा कि पत्रकार को एक स्तम्भ के रूप में देखा जाता है आपकी लेखनीय समाज के लिए राष्ट्र के लिए एक सकारात्मक ऊर्जा नई दिशा देने के रूप में होना चाहिए ।

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि आज पत्रकार साथी मिलकर बड़े ही उमंग के साथ हिंदी दिवस मना रहे है हिंदी मातृ भाषा है विदेशों में भी लोग हिंदी भाषा बोलने कोशिश कर रहे है सीख रहे है हिंदी बोलते भी है हिंदी भाषा को बढ़ावा देना है । उसके बाद रामेश्वर राय ने कहा कि हिंदुस्तान की पहचान हिन्दी से बनता है और ये हमारी पहचान है और इस कार्यक्रम को दुद्धी के पत्रकार साथी आयोजित किया है बहुत ही गौरव की बात है । इसे आगे बढ़ाने का कार्यक्रम करने के लिए बधाई के पात्र है । आगे सभी उपस्थित लोगों का स्वागत अभिनंदन करते हुए हिंदी दिवस के अवसर शुभकामना दिया।

इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र तिवारी, देवेश मोहन, इब्राहिम खान, राकेश गुप्ता ने अपने विचारों को रखा ।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद चंद्रवंशी, उपेन्द्र तिवारी, देवेश मोहन, राकेश गुप्ता, दीपक जायसवाल, जितेंद्र अग्रहरि, अशोक कन्नौजिया, रवि चंद्रवंशी, राफे खान, श्याम अग्रहरि, सुशील गुप्ता, जगत नारायण, अविनाश वाह वाह, धर्मेंद्र कुमार, ओमप्रकाश रावत, मनीष कुमार, सेराजुल, विवेक सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन राकेश गुप्ता, रमेश यादव ने किया ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On