दुद्धी में विजिलेंस का बड़ा एक्शन: 30 हजार की रिश्वत लेते दो कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार

दुद्धी, सोनभद्र – रिपोर्ट – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र

दुद्धी कस्बे में मंगलवार को विजिलेंस टीम ने बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार करते हुए दो कर्मचारियों को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। यह कार्रवाई अमवार रोड स्थित अंजू लेडीज शृंगार गिफ्ट कॉर्नर पर की गई, जहां बिजली बिल संशोधन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत पर टीम पहले से अलर्ट थी।


शिकायत पर बिछाया गया था जाल

दुद्धी के व्यापारी नीरज कुमार गुप्ता ने विजिलेंस से शिकायत की थी कि बिजली बिल कम कराने के बदले उनसे मोटी रकम की मांग की जा रही है। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद विजिलेंस टीम ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया और मौके पर पहुंचकर दोनों कर्मचारियों को रिश्वत लेते ही पकड़ लिया।


गिरफ्तार किए गए कर्मचारी कौन?

विजिलेंस ने जिन दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान इस प्रकार है—

  • जावेद अंसारी, निवासी गोदन थाना, मुगलसराय (चंदौली)

  • अशोक कुमार भारती, निवासी मगरहा, चुनार (मिर्जापुर)

दोनों बिजली विभाग में तैनात थे और उपभोक्ताओं से बिल संशोधन के नाम पर जबरन धन उगाही की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं।


बाजार में हड़कंप, लोगों ने की कार्रवाई की सराहना

घटना की भनक लगते ही बाजार क्षेत्र में हलचल मच गई। व्यापारी और स्थानीय लोग मौके पर उमड़ पड़े और विजिलेंस टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे बिजली विभाग में चल रहा ‘रिश्वत का खेल’ सामने आया है और अब इस पर लगाम लगाने की उम्मीद जगी है।


30 हजार रुपये बरामद, बड़े गिरोह का अंदेशा

विजिलेंस ने 30,000 रुपये की रिश्वत राशि मौके से बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। टीम का कहना है कि इस भ्रष्टाचार कड़ी में और भी लोगों की संलिप्तता होने की संभावना है, जिसकी जांच तेज़ी से जारी है।


कार्रवाई में शामिल रहे ये अधिकारी

इस सफल छापेमारी में प्रभारी अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक अनिल चौरसिया, पतराम यादव, मुख्य आरक्षी मुकेश यादव, आरक्षी पुनीत कुमार सिंह, सूरज गुप्ता, पीयूष कुमार सिंह, सर्वेश तिवारी और सचिन चौरसिया शामिल रहे।


विजिलेंस की इस कार्रवाई से विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है, जबकि उपभोक्ताओं में यह उम्मीद जागी है कि बिजली बिल संशोधन के नाम पर होने वाली मनमानी वसूली अब थमेगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On