November 21, 2024 7:06 PM

Menu

दुद्धी में शिक्षकों ने भरी हुंकार, अमानवीय आदेश का नहीं करेंगे पालन

दुद्धी/ जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/सोंनप्रभात

सोनभद्र – दुद्धी सोनभद्र 1 दिसंबर,शुक्रवार को बीआरसी,दुद्धी परिसर में पूर्व मा० शिक्षक संघ के तत्वावधान में सभी संघों के प्रतिनिधियों और सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में टैबलेट और ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया।श्री शैलेश मोहन (ब्लॉक अध्यक्ष, पू० मा० शि० संघ, दुद्धी) ने कहा कि महानिदेशक अभी सोनभद्र जैसे अतिदुर्गम और पहाड़ी क्षेत्र की आवागमन व्यवस्था से अनभिज्ञ हैं। यहां नदी,नालों,पथरीली और कच्चे मार्गो से होकर हमारे शिक्षक विद्यालयो में सेवा देते हैं। ऐसी विषम परिस्थिति में यदि एक मिनट भी लेट हो गए तो टैबलेट व्यवस्था में वेतन काटने की कार्यवाही हो जाएगी जो बिलकुल अमानवीय कृत्य है। हम इस प्रकार के अदूरदर्शी आदेश की आलोचना करते हैं।वरिष्ठ शिक्षक सदानंद मिश्र ने कहा कि महानिदेशक ने सरकार की छवि को धूमिल करने का ही निरंतर प्रयास किया है । शिक्षकों के आवश्यक कार्य यथा पदोन्नति,शिक्षक भर्ती,वेतन विसंगति आदि मुद्दे वर्षों से लंबित पड़े हुए हैं और रोज नए नए ऑनलाइन अनावश्यक कार्य देकर शिक्षकों को शिक्षण कार्य से वंचित करने का दुष्चक्र रचा जा रहा है। प्राoशिoसंघo अध्यक्ष भोलानाथ ने कहा कि शिक्षकों पर अविवेकपूर्ण आदेशों का पूर्ण विरोध होगा।पहले शिक्षकों के आवश्यक लंबित कार्यों को पूर्ण किया जाय। अंत में खण्डशिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र मौर्या को ज्ञापन सौंपा गया | इस अवसर पर अवधेश कन्नौजिया, मुसईराम,जितेन्द्र चौबे,अभिषेक कुमार,श्रुतिसागर मिश्र,राजेश झा, मो आजम,बिहारी लाल,लोकपति वर्मा,प्रवीण द्विवेदी,अनिल, लल्लूराम,तत्सत,बृजेश मौर्या,नागेश दुबे, गुणाकर,रविकांत पाण्डेय,योगेश,अविनाश, पीएन सिंह आदि उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On