December 23, 2024 10:48 PM

Menu

दुद्धी युवक हत्या खुलासा -: पत्नी ही कराई थी हत्या, प्रेम प्रसंग का मामला।

  • दिव्यांग पति को अपने जीवन के रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने बड़े भाई के साले साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या।
  • पत्नी ही निकली हत्यारी अपने बड़े भाई के साले प्रेमीसे मिलकर किया पति की हत्या।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। कस्बे के वार्ड संख्या 6 में बुधवार की रात्रि में हुई राजीव श्रीवास्तव पुत्र ज्वाला प्रसाद श्रीवास्तव के रहस्यमई हत्या का कोतवाली पुलिस दुद्धी ने हत्या के राज का खुलासा कर दिया है। मृतक राजीव श्रीवास्तव की पत्नी ममता ने अपने दिव्यांग पति को अपने जीवन के रास्ते से हटाने के लिए अपने बड़े भाई के साले के साथ मिलकर पति की हत्या कराई।

 

इस सनसनी हत्याकांड के खुलासे ने पत्नियों पर से भरोसा कम कर दिया है। कहते हैं कि जीवन साथी पति के साथ पत्नी होता है और पत्नी के साथ पति होता है लेकिन इस जीवन भर के मधुर कड़ी को पत्नी ने शर्मसार कर पत्नियों पर भरोसा करने लायक नहीं छोड़ा है। इस तरीके से दूसरी घटना नगर में होने से लोग सकते में आ गए हैं। दिव्यांग पति बेरोजगार था पत्नी ने अपने भाई के साले के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देकर उसे हमेशा के लिए मौत के घाट उतार कर पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। पुलिस सूत्रों से बताया जा रहा है कि दिव्यांग की पत्नी ममता के साथ इसके बड़े भाई के साले के साथ काफी लंबे समय से अवैध संबंध थे। दोनों ने मिलकर काफी दिनों से प्लानिंग करके अपने पति को मिलकर गला दबाकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया।

बता दें कि पुलिस में इस मामले में मृतक के पत्नी ममता के तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस के कड़ी पूछताछ के बाद पत्नी ममता ने अपने पति राजीव श्रीवास्तव की हत्या कराए जाने का सनसनी खुलासा किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी डॉ राम आशीष यादव ने बताया कि पत्नी ममता और उसके बड़े भाई के साले लव कुश श्रीवास्तव ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अपने पति के हत्या के मामले में पत्नी ममता और उसके बड़े भाई के साले लवकुश श्रीवास्तव पुत्र प्रभु लाल श्रीवास्तव निवासी कोसहावा थाना केतार गढ़वा झारखंड को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी को विंढमगंज रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया आरोपी ट्रेन के सहारे कहीं भागने के फिराक में था।

पिछली खबर – 

https://sonprabhat.live/30543/

बता दें कि करीब 2 माह पूर्व महाविद्यालय के प्रोफेसर जेजे सिंह की भी हत्या पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर हत्या को अंजाम दिया था ठीक उसी तर्ज पर इस घटना को भी पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर हत्या को अंजाम दिया। बता दें कि मृतक के दूसरे भाई की मौत पिछले वर्ष करोना काल में हो गया था। मृतक के बड़े भाई का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पिता भी 2 पुत्र के लगातार मौत से बुरी तरह से सहम गए और टूट गए हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्लास्टिक की पाइप एक कट्टा 315 बोर दो जिंदा कारतूस तथा 3 मोबाइल आदि बरामद किया है।

  • क्राइम ब्रांच व थाना दुद्धी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या की घटना का सफल अनावरण। 

दिनांक 03.02.2022 को थाना दुद्धी पुलिस को सूचना मिली कि राजीव श्रीवास्तव पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी वार्ड नं-06 कस्बा थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र की बीती रात 22.30 बजे के करीब अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके घर में उनकी हत्या कर दी गयी है । उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी ममता श्रीवास्तव की तहरीर पर थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 41/2022 धारा-302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना में संलिप्त अज्ञात व्यक्तियों को प्रकाश में लाने व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्या0), अपर पुलिस अधीक्षक(आप0) तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देश दिये गये । क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना दुद्धी की टीमों का गठन किया गया ।
इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया, इसी क्रम में आज दिनांक 04.02.2022 को स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना दुद्धी पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त विण्ढ़मगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कही भागने के फिराक में है उक्त सूचना पर गठित टीम द्वारा विण्ढ़मगंज रेलवे स्टेशन गेट से लवकुश श्रीवास्तव पुत्र प्रभुलाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम कोसडेहरा, थाना केतार, जनपद गढ़वा (झारखण्ड) को गिरफ्तार किया गया । तलाशी लेने पर उसके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा बताया कि मृतक की पत्नी ममता श्रीवास्तव से काफी समय से प्यार करता हूं वह भी मुझसे प्यार करती है । बीती रात हम दोनो ने मिलकर प्लास्टिक की पाइप से गला दबा कर हत्या कर दी थी । इसके उपरान्त मृतक की पत्नी ममता श्रीवास्तव को उसके मकान से गिरफ्तार किया इसके द्वारा भी जुर्म स्वीकार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में विवरण निम्नवत् हैः-

गिरफ्तार अभियुक्तगण:-

1. लवकुश श्रीवास्तव पुत्र प्रभुलाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम कोसडेहरा, थाना केतार, जनपद गढ़वा (झारखण्ड) ।
2. ममता श्रीवास्तव पत्नी राजीव श्रीवास्तव नि0 वार्ड नं0 06 थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।

बरामदगी:-

01. हत्या में प्रयुक्त प्लास्टिक की सफेद पाइप ।
02. एक अदद तमंचा .315 बोर ।
03. दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
04. तीन अदद मोबाइल फोन ।

अनावरण करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2. निरीक्षक साजिद सिद्धीकी, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
3. उ0नि0 सुश्री सरोजमा सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
4. उ0नि0 श्री अमित त्रिपाठी, प्रभारी स्वाट, जनपद सोनभद्र ।
5. उ0नि0 श्री विमलेश कुमार सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
6. उ0नि0 जयप्रकाश शर्मा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
7. हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 हरिकेश यादव, का0 रितेश पटेल स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
8. का0 सौरभ राय, का0 दिलीप कश्यप, का0 अमित सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र ।
9. का0 प्रदीप राय, का0 शम्भू प्रसाद थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।

श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा हत्या के इस संगीन अपराध में त्वरित कार्यवाही पर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार रू0 25000/- से पुरस्कृत किया गया है।

https://youtu.be/644M8MO5tuk

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On