February 6, 2025 11:13 PM

Menu

दुद्धी – रामनवमी व रमजान को लेकर पीस कमेटी की कोतवाली में बैठक।

दुद्धी – सोनभद्र/ जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी दुद्धी प्रमोद कुमार तिवारी के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक रामनवमी, चैत्र नव वर्ष प्रतिपदा,व रमजान के मद्देनजर दोनों संप्रदाय के मतावालबीओं बीच शांति और सौहार्द के माहौल में त्यौहार मनाए जाने को लेकर बैठक किया गया।

जय बजरंग अखाड़ा समिति संरक्षक रामलोचन तिवारी व अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि ने परंपरागत त्यौहार रामनवमी को तय शेड्यूल के अनुसार बनाए जाने की बात कहीं, जय बजरंग अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि मां काली की कई झांकी, दर्जनों विधानसभा क्षेत्र दुद्धी के अखाड़े के अध्यक्षों के नेतृत्व में श्री रामलीला मैदान बस स्टैंड पर रामनवमी का भव्य ऐतिहासिक जुलूस परंपरागत रूप से निकाले जाने, संकट मोचन मंदिर के चौराहे पर शौर्य शक्ति का प्रदर्शन, एवं मंदिर की अखाड़े के जुलूसो द्वारा परिक्रमा उपरांत मूर्ति का प्राचीन शिवाजी तालाब में विसर्जन आदि का जिक्र बैठक में किया गया, संवेदनशील ग्राम निमियाडीह में निर्विघ्न रुप से रामनवमी का जुलूस निकाले जाने को लेकर आपसी तालमेल द्वारा त्यौहार मनाए जाने की बात कही गई।

रमजान माह का प्रारंभ दिनांक 3 अप्रैल से और रामनवमी त्यौहार और चैत्र नव वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत का प्रारंभ दिनांक 2 अप्रैल से प्रारंभ होगा और दिनांक 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला जाएगा l उपजिलाधिकारी दुद्धी ने अवांछनीय किस्म के तत्वों पर कड़ी निगाह रखने वह दोनों संप्रदाय को मिलजुलकर त्यौहार मनाए जाने का अपील किया।

इस मौके पर जय बजरंग अखाड़ा समिति पदाधिकारीगण, दिनेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सहित भोलेनाथ आढ़ती,आलोक कुमार अग्रहरी,भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी, जवाहर लाल अग्रहरि एडवोकेट, ग्राम मल देवा प्रधान प्रतिनिधि निरंजन कुमार जयसवाल,जामा मस्जिद सचिव फतेह मोहम्मद खान, बाघाडू प्रधान,अब्दुउल्लाह अंसारी, सहीत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र कुमार सिंह, एसएसआई विमलेश कुमार सिंह, एसआई संदीप कुमार राय, व दोनों संप्रदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On