दुद्धी रामलीला में आज राजा जनक के दरबार में होगा “धनुष यज्ञ ” का भव्य आयोजन माता सीता को भगवान श्रीराम रूपी वर मिलेंगे. 

Duddhi – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र / Sonprabhat News 

दुद्धी सोनभद्र की सुप्रसिद्ध श्री राम लीला का आयोजन में प्रसिद्ध लीला राजा जनक जी के दरबार में माता सीता के लिए योग्यवर हेतु स्वयंवर हेतू “धनुष यज्ञ ” का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न देशों के राजा पहुंचेंगे, भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए घनघोर तपस्या में प्राप्त ” पिनाक ” नामक परशुराम को प्राप्त धनुष को तोड़कर माता सीता को मर्यादा पुरुषोत्तम राम वरमाला डालेंगे।

मंगलवार को राजा जनक की भूमिका में कमलेश कुमार अग्रहरी का शानदार अभिनय, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भूमिका में उत्कर्ष मिश्रा जबकि लक्ष्मण अवि मिश्रा, माता सीता के रूप में भास्कर तिवारी, गुरु विश्वामित्र की भूमिका में आशीष जायसवाल, परशुराम की भूमिका में देवेन्द्र मिश्रा, राजा जनक के मंत्री सतानंद की भूमिका में पवन सिंह, बंदीजन की भूमिका में हरिहर बाबा , राजा जनक के अष्टभाषी की भूमिका में अविनाश गुरुजी वाह वाह,व्यास की भूमिका में विवेकानंद मिश्रा सहायक रामजन्म गुप्ता, रामदेव सेठ, ढोलक वादक रवि गुप्ता,रावण की भूमिका में नित्यानंद मिश्रा, अन्य राजाओं की भूमिका में राहुल जायसवाल धनंजय सिंह मृत्युंजय सिंह आलोक गुप्ता अजय गुप्ता, सुनैना, अक्षत, अमरदीप चन्द्रवंशी होंगे जबकि कलाकारों का साज सज्जा कृष्ण कुमार सिंह, मेकअप मैन प्रभाकर कुमार होंगे. बुधवार को भव्य राम सीता का विवाह की लीला का आयोजन होगा.

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On