दुद्धी – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष पर,हजारों ने सामाजिक सहभागिता, नागरिक कर्तव्यों के संकल्पों के बीच गुरुध्वज के नेतृत्व में दण्ड के साथ किया पथ संचालन।

  • अनुशासित गणवेश धारी स्वयंसेवकों का नगर में पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत हुआ।

दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी सोनभद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना सन 1925 के विजयदशमी पर शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक शताब्दी पखवाड़ा के बीच रामलीला खेल मैदान पर हजारों की संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का पूर्ण गणवेश में दोपहर 3:00 बजें एकत्रीकरण हुआ। अनुशासित स्वयंसेवक पंक्तिबद्ध काली टोपी , माथे पर तिलक , सफेद शर्ट, खाकी पैन्ट , बेल्ट, काला जूता,खाकी मोजे के बीच हाथों में दण्डधारी स्वयंसेवक अनुशासित रूप से पंक्तिबद्ध थे । तत्पश्चात स्वयं सेवक आशीष कुमार द्वारा गुरुध्वज लगाया गया।

भगवा गुरु ध्वज के साक्षी व निर्देशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक पूज्य डॉक्टर केशवराम बलीराम हेडगेवार, भारत माता, द्वितीय संघ चालक माधव राव सदा शिव गोलवलकर गुरुजी के प्रतिमा पर पुष्प /माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर पूजन विभाग विमर्श प्रमुख मुख्य अतिथि राजीव जी मुख्य वक्ता,अध्यक्षता कर रहे नंदकिशोर तिवारी पूर्व जिला कार्यवाह, जिला संघचालक रविन्द्र जायसवाल, नगर संघ चालक अमरनाथ जायसवाल आदि ने किया।

संचालक के ऊपहःविशः निर्देश पर जमीन पर स्वयंसेवक बैठे तत्पश्चात मुख्य वक्ता का राजीव जी का पार्थ स्वयंसेवकों को लगभग 30 मिनट का प्राप्त हुआ। मुख्य वक्ता ने कहा कि 1925 से पूर्व लगभग 6 माह शाखा का संचालन हुआ। तत्पश्चात देश को एकता के सूत्र में अनुशासित रूप में पिरोने, अखंड भारत का सपना साकार करने , संकट के समय नागरिक कर्तव्यों का पालन करने आदि के महान उद्देश्य के बीच संघ के शताब्दी सफरनामा का वृतांत रखा व आगामी पंचपरिवर्तन कार्यक्रम सामाजिक समरसता , कुटुंब प्रबोधन , पर्यावरण संरक्षण , स्व का बोध व नागरिक कर्तव्यों पर होने वाले कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। शाखा विकीर उपरांत गणवेशधारी स्वयंसेवक मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर वाहन व आशीष कुमार द्वारा भगवान ध्वज दण्ड के साथ लगभग 2 किलोमीटर का पथ संचलन में गणगीत – ” संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो, भला हो जिसमे देश का वह काम सब किए चलो, युग के साथ मिलकर सब कदम बढ़ाना सीख लो, एकता सूर में गीत गुनगुनाना सीख लो – – – – – – आदि गणगीत गाते स्वयंसेवक आगे बढ़ रहे थे नगर में श्री संकट मोचन मन्दिर तिराहा, राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, डॉक्टर विनय गुप्ता क्लिनिक, मां काली मंदिर तिराहा आदि स्थानों पर जगह-जगह स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन मातृ शक्तियों, युवाओं , व्यापारियों व प्रबुद्ध जनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

साथ में रेणुकूट जिला कार्यवाह नंदलाल अग्रहरि जी, जिला प्रचारक योगेश जी, नगर संघ चालक वशिष्ठ जी, पूर्व प्रचारक मनोज मिश्रा, श्रवण सिंह गौंड, निमेष सोनी, डॉक्टर सत्यम कुमार , बालेश्वर चौरसिया, जीवन राम चन्द्रवंशी, मनोज कुमार, आयूष कुमार सहित हजारों स्वयंसेवक पथ संचलन में मौजूद रहे। पथ संचलन की सुरक्षा में पुलिस क्षेत्राधिकार राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी स्वतंत्र कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय, महिला थाना प्रभारी संतु सरोज व पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On