February 6, 2025 10:41 PM

Menu

दुद्धी विकास खंड के मूरता गांव में हुआ जन चौपाल का आयोजन।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनभद्र 

(दुद्धी /सोनभद्र) दुद्धी विकास खंड के ग्राम मूरता के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में दोपहर 1 बजे कार्यक्रम का आयोजन हुआ,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सोनभद्र के अभिषेक सिंह के द्वारा की गई। जिलाधिकारी का आगमन दोपहर 3:45 बजे जन चौपाल में हुआ।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को जन चौपाल में संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र ने सरकार की योजनाओं के बारे में बतलाया एवं सरकार द्वारा चले रहे महत्वकांक्षी योजनाओं का सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक ग्रामीणों को एक एक कर जानकारी लिया गया।जिसमें स्वास्थ्य योजना,जनकल्याण योजना,आवास योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना,वरासत योजना,भूमि विवाद संबंधित योजनाओं, बॉल विकास योजना, पशु योजना ,खाद्य वितरण योजना ,जन धन योजना, उज्जवला गैस योजना, शौचालय निर्माण, शिक्षा विभाग के प्रति मिल रहे सरकारी सुविधाओं ,वृद्धा पेंशन ,विकलांग पेंशन ,किसान सम्मान निधि योजना, स्वरोजगार योजना एवं केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चल रहे हैं ।विभिन्न योजनाओं के बारे में जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने सत्यापन किया गया एवं सभी ग्रामीणों के दुख दर्द का हाल भी जाना एवं यह भी कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति का कोई भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हो तो या किसी का नाम नहीं हो पाया हो तो या सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित है व अपने ग्राम विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी से संपर्क करें तथा जिनके आवास शौचालय निर्माण कार्य अधूरे हैं। वह भी दूसरे फेज में पूर्ण किए जा रहे हैं जिसका कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीण आवास को लेकर जिन व्यक्तियों का आवास बढ़ोतरी प्रतिशत में किया गया है उनका नाम सूची बार लिस्ट चस्पा कर दिया जा रहा है और यदि किसी व्यक्ति को जिसका आवास शेक सूची के अनुसार आया हो नहीं मिला हो व अपने सेक्टरी से संपर्क करें। स्वास्थ्य जन कल्याण योजना के तहत सभी गर्भवती /प्रसूता माताओं की देखरेख दवा इलाज व टीकाकरण हेतु व आयुष्मान कार्ड आदि स्वास्थ संबंधी जानकारियां भी चिकित्सा अधिकारी द्वारा दी गई। जानकारी सही उपलब्ध ना होने के कारण चिकित्सकधिकारी को जिलाधिकारी के द्वारा फटकार भी लगाई गई।

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सरकार द्वारा चल रही महिलाहित के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कल्याण विकास अधिकारी द्वारा बताया गया ।जिसमें सुकन्या,व सुमंगला योजना मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा कानून ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।। शिक्षा विभाग के एबीएसए आलोक कुमार ने विद्यालय में हो रहे हैं और उन पाठकों व्यवस्था को लेकर जानकारी दी जिसको लेकर जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापक गणों की पहचान ग्रामीणों से पूछ कर किया एवं उनके अध्यापक व्यवहार के बारे में भी ग्रामीणों से पूछा विद्यालय कायाकल्प के तहत विद्यालय में कार्य पूर्ण ना होने के वजह से विद्यालय प्रबंधन को फटकार भी सुननी पड़ी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा वृद्ध विकलांग वृद्धा पेंशन के बारे में भी बताया गया एवं यह भी कहा गया कि जो व्यक्ति गांव में पेंशन से वंचित है व पात्र हैं वह अपना फॉर्म भर कर ग्राम विकास अधिकारी या खंड विकास अधिकारी के पास जमा कर दें जिससे कि उनके फार्म का सत्यापन कर पेंशन दी जा सके। इसी क्रम में वरासत योजना के तहत जानकारी दी गई कि गांव में कुल 9 व्यक्ति का वरासत अब तक हुआ है ।जिनके परिजन की मृत्यु होने के बाद ही उनका नाम खतौनी में जोड़ा गया है।। स्वामित्व योजना के तहत घरौनी का काम भी चल रहा है जिसके तहत ग्रामीणों को उनके घरौनी प्रमाण पत्र मिलेंगे।। आदि जनकल्याणकारी ,महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए सत्यापन की गई कमी होने पर सक्षम विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए एवं पूर्ण ना होने पर कार्यवाही करने की सख्त निर्देश दिए गए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिह ,एसडीएम रमेश कुमार मनरेगा सेल डीसी, श्रीत्रिपाठी,एनआरएलएम अधिकारी एके जौहरी, डीपीआरओ विशाल सिंह ,तहसीलदार विशाल पांडेय, डीएसओ राकेश तिवारी, बीडीओ अनिल वर्मा दुद्धी, एबीएसए आलोक कुमार, एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा अधिशाषी अभियंता विधुत खंड पिपरी,ज़िला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह सहित अधिकारीगण व कर्मचारीगण सहित गांव के सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On