August 5, 2025 3:35 AM

Menu

दुद्धी विधानसभा 403 मतदान पुनरीक्षण कार्यक्रम चुनाव के दृष्टिगत दुद्धी के सभी ए ई आर ओ तथा सुपरवाइजर के साथ तहसील सभागार में एसडीएम ने की बैठक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र विधानसभा 403 के अंतर्गत आने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज उप जिला अधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने तहसील सभागार में 18 वर्ष से 19 वर्ष के लोगों को नाम जोड़े जाने, महिला प्रदाताओं का नाम बढ़ाए जाने,दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची में ट्रैकिंग कराए जाने साथ ही साथ जेंडर रेशियों 913 से अधिक / कम बूथों पर जेंडर रेशियों सुधारने, ई पी रेशियों 59.98 से अधिक / कम बूथों पर ई पी ओं रेशियों सुधारने, 80 प्लस मतदाताओं का सत्यापन कराकर उनकी सूची तैयार करने, मृतक शिफ्टेड डुप्लीकेट मतदाताओं का विलोपन कराने , गरुड़ ऐप के माध्यम से पोलिंग स्टेशन का फोटो अक्षांश व देशांतर तथा मूलभूत सुविधा अपलोड कराने , शून्य बूथ वाले बूथों पर विशेष ध्यान देकर दो दिवस के अंदर फिड कराना, वोटर हेल्पलाइन एप मतदाताओं के मोबाइल में डाउनलोड करने हेतु जागरूक करना, सभी बी एल ओ के मोबाइल पर गरुड़ ऐप डाउनलोड करना,सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार द्वारा चुनाव से पूर्व मतदाता पुनरीक्षण की तैयारियां पूर्णरूप से समयबद्ध तरीके से करने को लेकर सख्त दिशानिर्देश मतहतो को दिया।

उप जिलाधिकारी द्वारा गांव गांव चौपाल में भी निर्वाचन प्रक्रिया संबंधित कर्मियों द्वारा पूर्ण करने व एवं जनता को संवाद स्थापित कर मतदाता पुनरीक्षण में सहयोग प्रदान करने की अपील की जा रही है, आज इसी क्रम में तहसील सभागार में कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश को उपजिलाधिकारी द्वारा दिया गया l

इस मौके पर नायब तहसीलदार अव्यक्त राम तिवारी, ए टी आर ओ के रूप में खण्डविकास अधिकारी दुद्धी अनिल कुमार वर्मा, व खंड विकास अधिकारी बभनी रवि कुमार,खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी आलोक कुमार यादव, रजिस्ट्रार कानूनगो, बीआरसी जाहिद व सभी सुपरवाइजर सहित तहसील सभागार में राजस्व कर्मी उपस्थित रहे l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On