August 3, 2025 12:48 AM

Menu

दुद्धी विधायक की पहल पर किरबिल में नया ठेका आवंटित, जल्द शुरू होगा निर्माणाधीन बिजली उपकेंद्र का काम।

म्योरपुर/ सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात

दक्षिणांचल के अति पिछड़े दुद्धी तहसील की बिजली समस्या के समाधान के मद्देनजर म्योरपुर, दुद्धी व बभनी ब्लाक में स्थित उपकेंद्रों को बिजली देने के उद्देश्य से म्योरपुर विकास खंड की किरबिल ग्राम पंचायत में महत्वाकांक्षी 220/132/33 केवी क्षमता के उपकेंद्र का निर्माण तय समय सीमा में नही हो सका।विद्युत उपकेंद्र के ठप पड़े काम को पूरा कराने के लिए दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ की पहल पर कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद जग गई है।कहा जा रहा है कि दशहरे बाद उपकेंद्र पर काम लग जाएगा और जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।इसको लेकर ठेकेदार की नियुक्ति भी कर दी गई है।इससे पूर्व दुद्धी विधायक ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात कर इसे जल्द पूरा कराए जाने की मांग की थी।इस दौरान उन्होंने लिखित पत्र भी दिया और जनहित में इसे जल्द पूरा कराए जाने की मांग की थी। पत्र को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को कार्यवाही के लिए लिखा।इसके बाद पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने टेंडर निकाल कर ठेकेदार की नियुक्ति भी कर दी है।आरईडब्ल्यू नामक कंपनी को ठेका दे दिया गया है।

म्योरपुर के किरबिल में विद्युत विभाग के ट्रांसमिशन द्वारा 220/132/33 केवी के उपकेंद्र का निर्माण फरवरी में ही पूरा हो जाना था, लेकिन कंपनी द्वारा ही काम छोड़ देने की वजह से काम ठप हो गया।इसको लेकर दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ ने पत्र देकर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर इसे जल्द पूरा करने की मांग की।उधर संबंधित कंपनी द्वारा बीच में ही काम छोड़ देने की वजह से ही निर्माण अधर में लटक गया है।विद्युत आपूर्ति पहुंचाने के लिए रनटोला से 132 केवी क्षमता की विद्युत आपूर्ति के लिए टावरों की स्थापना का काम दिल्ली की कंपनी द्वारा किया जा रहा है, यही नहीं 220 केवी क्षमता की आपूर्ति के लिए ओबरा तापीय परियोजना से विद्युत आपूर्ति की जानी है।निर्माण कार्य ट्रांसमिशन द्वारा किया जाना है, तथा इसके बाद वितरण का काम वितरण विभाग करेगा।कहा जा रहा है कि इस केंद्र के बन जाने से दक्षिणांचल में बिजली समस्या का समाधान हो जाएगा।विधायक के पत्र को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा मंत्री ने अध्यक्ष पावर कारपोरेशन लिमिटेड को कार्यवाई के लिखा था।पावर कारपोरेशन ने टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर आरईडब्लू नामक कंपनी को ठेका भी दे दिया है।इस संबन्ध में पावर कारपोरेशन लिमिटेड के एक्सईएन अशोक कुमार मौर्या ने कहा कि आरईडब्ल्यू नामक कंपनी को ठेका आवंटित कर दिया गया है, तथा उसके लोग आकर काम शुरू करने के लिए पहल कर रहे हैं।दशहरे बाद काम शुरू कर पूरा कर लिया जाएगा।दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने कहा कि ऊर्जा मंत्री व पावर कारपोरेशन लिमिटेड के पत्र के माध्यम से उन्हें जानकारी हुई है कि ठेका आवंटित कर दिया गया तथा काम भी जल्द शुरू हो जाएगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On