सदन में मांग उठाने के बाद बिच्छी नदी पर शुरू हुआ पुल का निर्माण
म्योरपुर/पंकज सिंह
हजारों लोगों की आशाओं के पुल का निर्माण बीते दिनों शुरू कर दिया गया है।बिच्छी नदी पर पुल न होने की वजह से ग्रामीणों को बरसात के समय में बांस व बल्ली के सहारे अस्थायी पुल बनाकर यहां से गुजरना पड़ता था, लेकिन दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ की विधान सभा में पुल को लेकर उठी आवाज ग्रामीणों के दुख हरने का काम कर गई और यहां पुल का निर्माण शुरू हो गया है।ऐसे में ग्रामीण पुल निर्माण को लेकर काफी उत्साहित और खुश हैं।म्योरपुर विकास खंड की पिंडारी ग्राम पंचायत के नगराज में बिच्छी नदी पर पुल बनाने का काम शुरू हो गया है।म्योरपुर ब्लाक की पिंडारी ग्राम
पंचायत कुल 17 टोलों में बंटी है, यहां की आबादी लगभग 12 हजार है।गांव के बीच से बिच्छी नदी होकर गुजरती है, जो इसे दो भागों में बांटती है।एक तरफ 10 टोले तो दूसरी तरफ सात टोले स्थित हैं।ग्रामीणों को प्राथमिक विद्यालय पिंडारी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटा पिंडारी के दोनों बूथ 10 टोले वाले इलाके में है और दूसरी तरफ 7 टोले के ग्रामीण भी इसी तरफ मतदान तथा बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं।लगभग 10 वर्ष पहले तेज बारिश की वजह से बिच्छी नदी पर बना पुल बह गया।जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी।हालत यह थी कि बरसात के दिनों में इस टोले के ग्रामीणों का संपर्क भी दूसरी तरफ से कट जाता है।ग्रामीणों को गांव के दूसरे
हिस्से में पहुंचने के लिए 40 किलोमीटर की लंबी परिक्रमा करनी पड़ती थी।इससे पूर्व यहां पुल न होने की वजह से ग्रामीणों को बरसात के समय में लकड़ी और बांस का अस्थायी पुल बनाकर इससे काम चलाना पड़ता था।इन समस्याओं को देखते हुए दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने विधान सभा में विगत माह यह आवाज उठाई थी कि पुल के न होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में विधायक की पहल के बाद पुल का निर्माण शुरू कर दिया गया है।पुल बनाने की दिशा में काम होने की बात करें तो यहां आधार बनाकर पुल के पावों को खड़ा करने का काम किया जा रहा है।जिससे बरसात तक यह पुल लोगों के आवागमन के लिए बनकर तैयार हो जाए।इस संबंध में दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र में जो भी जनहित की समस्याएं हैं, उसे उचित पटल पर रखकर लोगों को सुविधानुसार काम कर रहे हैं, और यह अनवरत जारी रहेगा।