December 22, 2024 6:19 PM

Menu

दुद्धी विधायक ने अटल स्मृति द्वार का किया उद्घाटन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात



दुद्धी सोनभद्र । अटल बिहारी बाजपेयी के पुण्य तिथि पर दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के बीडर गांव में नवनिर्मित अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति द्वार का उद्घाटन विधायक रामदुलारे गोड़ के हाथों विधिवत पूजन अर्चन नारियल फोड तथा फीता काट करकिया गया |इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ,बीडीओ नीरज तिवारी व ओमप्रकाश दुबे मौजूद रहें | विधायक रामदुलारे गोड़ ने कहा भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बीडर गांव में छठ घाट का निर्माण कार्य किया जाएगा जिसके लिए धन भी अवमुक्त कर दिया गया है|उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जो भी समस्याएं हो उन समस्याओं से हमे अवगत कराते रहे ताकि उसका समाधान किया जा सके|उन्होंने कहा कि दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किए जाने के लिए कभी भी धन की कमी नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके ग्राम प्रधान सुरेशचन्द , अभय सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू प्रेम नारायण मोनू सिंह मनोज अग्रहरि उदय लाल मौर्य अजय डेनियल जॉनी पप्पू खान सीताराम इगलस मशीह सूरजमन जगदीश प्रसाद राजकुमार पटेल सोनू गुप्ता मीरा सिंह गोड़, ज्ञान कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On