म्योरपुर/पंकज सिंह
दुद्धी 403 से निर्वाचित राज पोहरी निवासी रामदुलार सिंह गौड़ विधायक ने होली के त्यौहार पर लोगों के घर जाकर उनके साथ अबीर गुलाल उड़ा कुशल क्षेम जाना ग्रामीणों ने विधायक को अपने बीच पा कर उनका स्वागत अबीर गुलाल लगा मिठाई खिला कर दिया ग्रामीणों का कहना था
कि रामदुलार हमारे बीच के विधायक है आज तक जो भी विधायक बनते थे वे सिर्फ चुनिदा जगहों पर ही जाते थे हमारे बीच जमीनी स्तर का विधायक मिला जो हमारे पर्व त्योहार सुख दुःख में साथ खड़ा है इस दौरान विधायक सोनाबच्चा अग्रहरी, गौरीशंकर सिंह,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय अग्रहरी,दीपक सिंह,अनूप अग्रहरी,बसंतलाल पासवान,प्रवीण अग्रहरी आदि कई घरों में कर ग्रामीणों का कुशल क्षेम जाना।