January 12, 2025 1:48 PM

Menu

दुद्धी : संदिग्ध परिस्थितियों में पुआल में आग लगने से हजारों की क्षति, पीड़ित ने मुआवजे की मांग की

Sonbhadra News/Report : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी

दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में शनिवार की दोपहर एक घर के बाहर रखे पुआल के ढेर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से बड़ी क्षति हो गई। आग ने मवेशियों के लिए बनाए गए छाजन और एक कमरे के आंशिक हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना से पीड़ित परिवार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही समरसेबल पंप के सहारे आग बुझाने में जुट गए। करीब ढाई घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और तब जाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। 

घटना की जानकारी हल्का लेखपाल और पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। पीड़ित माधो प्रसाद ने बताया कि घर के बाहर रखे पुआल का सौदा पहले ही तय हो चुका था। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पड़ोसियों से रंजिश के कारण उन्होंने जानबूझकर पुआल में आग लगाई है। घटना के समय वह खेत में थे, जबकि घर के अन्य सदस्य घर पर मौजूद थे। पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की घटना के दौरान क्षेत्र में दमकल वाहन की त्वरित उपलब्धता न होना एक बड़ी समस्या है। यदि समय पर दमकल की व्यवस्था होती तो क्षति को कम किया जा सकता था। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से इस दिशा में भी आवश्यक कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। 

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने में सहयोग किया। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर दमकल सेवा की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On