November 22, 2024 12:24 PM

Menu

दुद्धी – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक द्वारा सुरक्षित कोविड-19 टीकाकरण कराने की जनता से अपील।

दुद्धी – सोन प्रभात – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • – गांव गांव आशा, एनम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , ब्लॉक कर्मियों द्वारा संपर्क कर टीकाकरण के लिए किया जा रहा घर-घर प्रयास।

दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर गिरधारी लाल द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 टीकाकरण शत प्रतिशत प्रत्येक घर के मुखिया, गृहणी,माताओं एवं बहनों सहित समस्त जनता से जो 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके हो, शत प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने में सहयोग प्रदान कराए जाने की अपील करते हुए कहा कि जब टीकाकरण की टीम घरों में पहुंचती है तो महिलाएं आज व्रत है कल लगवा लेंगे, जैसी बातें कह कर समय पर टीकाकरण नहीं करा पा रही, जिसमें घर के मुखिया सहित जनप्रतिनिधि शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रत्येक घरों को चिन्हित कर परिवार का पूर्ण टीकाकरण कराए जाने के नैतिक जिम्मेदारियों का पालन करना होगा, ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोगों को भ्रम है कि तंबाकू सेवन, शराब सेवन, अन्य ध्रुमपान आदि करने वाले लोगों पर टीका का असर नहीं होता, यह बात सरासर मिथ्या और गलत है, प्रथम और द्वितीय डोज के लिए कोवैक्सीन व कोविशिल्ड दोनों टीका पर्याप्त मात्रा में अस्पताल में उपलब्ध है, और आसानी से घर-घर गांव गांव अस्पताल, पंचायत भवन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कोटेदार के दुकानों आदि पर नित्य आशा, एनम, आंगनबाड़ी, ब्लॉक कर्मीयों की 25-37 टीमें शासन के निर्देश पर कार्य कर रही हैं।

जिसकी समीक्षा नित्य उच्च अधिकारी कर रहे हैं, दुद्धी ब्लाक अंतर्गत 1 लाख 22 हजार 773 के सापेक्ष प्रथम डोज 76 हजार 8 सौ 43 लोगों का टीकाकरण अर्थात 62.59% टीकाकरण किया जा सका है, द्वितीय डोज 26.9% लोगों को टीकाकरण किया गया है , शेष प्रथम डोज टीकाकरण 37% लगभग अभी तक लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है, सभी लोग अपने अपने घरों की जिम्मेदारी लेकर टीकाकरण में पहुंचे टीमों का लाभ उठाए और वैश्विक महामारी सुरक्षित टीकाकरण के टारगेट को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें l देश ने 100 करोड़ से ऊपर का टीकाकरण करा कर विश्व में एक कीर्तिमान स्थापित किया है, हम सभी अपने क्षेत्र गांव और जनपद को संपूर्ण टीकाकरण कराए जाने में अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर आदर्श प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On