February 6, 2025 2:46 PM

Menu

दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में लाखों का बना शौचालय दुर्व्यवस्था की भेंट, मैनेजमेंट फेल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात 

दुद्धी ,सोनभद्र। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से घिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी, जहां हजारों मरीजों का नित्य आवागमन है वहाँ सुलभ शौचालय लाखों रुपए का शासन से धन अवमुक्त होकर बना है परंतु रखरखाव की कोई व्यवस्था शौचालय का नहीं है जिसके कारण शौचालय में अंदर प्रवेश का साहस जुटा पाना मुश्किल है l आसपास बड़े-बड़े घास उगें हैं शौचालय पर लताएं लटक रही l

आखिर महिलाएं एवं पुरुष शौच के लिए जाए तो जाए कहां?

 

इस संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक से वार्ता की गई तो मैनपॉवर नहीं होने अर्थात स्टाफ की कमी की बात बताई गई l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं संबंधित उच्च अधिकारी क्या भगवान भरोसे अस्पताल को चला रहे हैं?

Sonbhadra News: दलित महिला के साथ जबरन दुष्कर्म के आरोपी भांग दुकानदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश। 

बेतहाशा बाहरी दवाओं, जांच आदि को लेकर जहाँ आम मरीज जहां त्रस्त है वही हॉस्पिटल का एकमात्र सामुदायिक शौचालय जो आम मरीजों के लिए अति आवश्यक है दुर्व्यवस्थाओं का दंस झेल रहा है l

आखिरी इसकी जवाब देही किसकी है?

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी का मैनेजमेंट पूर्ण रूप से फेल हैं l जिलाधिकारी सोनभद्र व जिला चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र संज्ञान ले और शौचालय को सुचारू रूप से चलाने की समुचित व्यवस्था अविलम्ब जनहित में कराये l

बाहरी दवा बाहरी जांच के नाम पर अवांछनीय तत्व घूमा करते हैं l जिसे रोका जाएं l निरंकुश व्यवस्था के सुधार हेतु सख्त कदम उठाई जाए।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On