जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- 👉सचिव पद हेतु कल महेंद्र जयसवाल एडवोकेट, आज ज्ञानी प्रसाद एडवोकेट, रामेश्वर प्रसाद एडवोकेट नें पर्चा खरीदा
- 👉 वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु सत्यनारायण यादव एडवोकेट, व उपाध्यक्ष पद हेतु अरविंद कुमार यादव एडवोकेट नें पर्चा खरीदा
- 👉 सहायक सचिव प्रशासन पद हेतु जवाहरलाल एडवोकेट ने नामांकन पत्र खरीदे
दुद्धी,सोनभद्र।सिविल बार एसोसिएशन निर्वाचन प्रक्रिया नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा कराए जाने की तिथि 15 जुलाई 2021 से 17 जुलाई 2021 तक के मद्देनजर तीन नामांकन पत्र अध्यक्ष पद के लिए जमा किए गए, जों कमशः रामेश्वर तिवारी एडवोकेट, शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट व प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट हैं।
साथ ही सचिव पद हेतु महेंद्र कुमार जयसवाल द्वारा कल नामांकन पत्र खरीदा गया था।आज सचिव पद हेतु दो और नामांकन पत्रों की खरीद की गई जिसमें ज्ञानी प्रसाद एडवोकेट, रामेश्वर प्रसाद एडवोकेट हैं।साथ हीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु सत्यनारायण यादव एडवोकेट, उपाध्यक्ष पद हेतु अरविंद कुमार यादव एडवोकेट ने नामांकन पत्र खरीदा है।
सह सचिव प्रशासन पद हेतु जवाहरलाल एडवोकेट ने नामांकन पत्र खरीदा और जमा किया। इस प्रकार अध्यक्ष और अन्य पदों हेतु कुल 6 नामांकन पत्र निर्वाचन कमेटी के एल्डर चेयरमैन ओम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, व सहायक निर्वाचन अधिकारी विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट द्वारा जमा किए गए l कल चुनाव नामांकन पत्र खरीदे जाने और जमा करने की अंतिम तिथि है l इस आशय की जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट ने मीडिया को दिए बयान में बताया है l