March 13, 2025 11:08 AM

Menu

दुद्धी – सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव कल 👉 मतदाता सूची में नाम वाले व सी ओ पी कार्डधारक ही अधिवक्ता कर सकेंगे मतदान।

  • 👉एल्डर कमेटी का निर्देश- चुनाव आचार संहिता व कोविड-19 निर्देशों का अक्षरशः करना होगा पालन।
  • 👉मतदान कल प्रातः 10 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात 

दुद्धी सोनभद्र सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव एल्डर कमेटी के चेयरमैन ओम प्रकाश मिश्र एडवोकेट,निर्वाचन अधिकारी नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, सहायक निर्वाचन अधिकारी विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट, संतोष कुमार एडवोकेट, व रामनरेश एडवोकेट के निर्देश अनुसार कल 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान होगा l

मतदाता सूची में अंकित अधिवक्ता ही कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग, सी ओ पी युक्त आई डी कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा, शांति सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोविड-19 व चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अक्षरशः पालन कराया जाएगा l सिविल बार सभाकक्ष में सुरक्षा व्यवस्था के बीच अध्यक्ष पद हेतु रामेश्वर प्रसाद तिवारी एडवोकेट, शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट, प्रभु सिंह एडवोकेट अध्यक्ष पद के दावेदार, सचिव पद के लिए महेंद्र कुमार जायसवाल एडवोकेट,व ज्ञानी प्रसाद एडवोकेट के बीच होगा मुकाबला।

वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सत्यनारायण यादव एडवोकेट , उपाध्यक्ष पद पर अरविंद यादव एडवोकेट व जवाहर लाल उर्फ पिंटू एडवोकेट सह सचिव प्रशासन पद पर निर्विरोध निर्वाचन पहले से तय है ,शेष पदों पर मनोनयन कर कार्यकारिणी पूर्ण की जाएगी, इस प्रकार चुनाव महा मुकाबला अध्यक्ष एवं सचिव पद को लेकर होना तय है, जिस पर राजनीति की अपनी-अपनी मोहरे चली जा रही है और मान मनौवल गिले-शिकवे भूलकर अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर प्रत्याशियों द्वारा लगाया जा रहा।

कल दोपहर 3:00 बजे के बाद मतगणना शुरू होगी और परिणाम की घोषणा मतगणना उपरांत किया जाएगा, इस प्रकार कल तय हो जाएगा कौन होगा अध्यक्ष व सचिव l आपसी सद्भाव, चुनाव आचार संहिता, कोविड-19 के निर्देशों का एल्डर कमेटी का निर्देश अवश्य पालन करें इसकी अपील एल्डर कमेटी द्वारा की गई है, किसी भी प्रकार की चुनाव में खलल डालने वाले लोगों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी l

विज्ञापन सोनप्रभात –

[smartslider3 slider=3]

 

 

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On