- मुख्य अतिथि माननीय आशुतोष सिन्हा एम एल सी ( स्नातक क्षेत्र वाराणसी ) होगें।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी (सोन प्रभात)
दुद्धी सोनभद्र सिविल बार एसोसिएशन नवनिर्वाचित / मनोनीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 3 अगस्त दिन मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे बार सभाकक्ष में बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ( स्नातक क्षेत्र ) वाराणसी के सानिध्य में होगा।

कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह की अधिकृत जानकारी कार्यवाहक अध्यक्ष / एल्डर कमेटी निर्वाचन अधिकारी नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा दी गई है, कोविड-19 नियमों का पालन करने का करना होगा।


Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

