March 13, 2025 5:28 AM

Menu

दुद्धी सीएचसी में लगा सोलर बैटरी फटने से वार्ड बॉय चोटिल, बड़ा दुर्घटना टला।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र । स्थानीय सीएचसी में लगा हुआ सोलर बैटरी के फट जाने से स्वास्थ्यकर्मी वार्ड बॉय चोटिल हो गए है। जानकारी के अनुसार रामेश्वर प्रसाद जो कि दुद्धी सीएचसी में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत है। गुरुवार की दोपहर तकरीबन 1 बजे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वे सोलर कनेक्शन को देखने गए हुए थे और एक कनेक्शन छुटा देख डंडे की सहायता से वे दुरुस्त करने का प्रयास कर ही रहे थे कि इसी दरमियान धमाके की आवाज के साथ सोलर बैटरी फट गई|

राहत की बात यह रही कि वहाँ मौजूद वार्ड बॉय को हल्की फुल्की चोट आई ,नही तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता था।बहरहाल बड़ा हादसा होते होते टल गया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी गत दिनों जन औषधि केंद्र से दवा नहीं लिखने का समाचार मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के कड़े निर्देश का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि तकनीकी के रखरखाव एवं मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण यह हादसा सामने आया l अस्पताल को बाहरी जांच बाहरी दवा का रैकेट मानों सुधरने का नाम नहीं ले रहा है l जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक मौन है l सूत्रों की माने बड़े पैमाने पर रैकेट बाहरी दवा जांच का चल रहा है l जिससे स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी अनभिज्ञ होने का ढोंग कर रहे हैं l और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीबों आदिवासीयों का शोषण बड़े पैमाने पर हो रहा है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On