December 29, 2024 4:48 AM

Menu

दुद्धी से हाथीनाला मार्ग जर्जर, चलना हुआ दुश्वार -सुरेन्द्र अग्रहरि

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनप्रभात। 

  • सड़क की दुर्दशा के कारण दुर्घटना की संभावना लगातार बनी रहती है।
  • कई वर्षों से इस सड़क पर नही गया प्रशासनिक नजर। 

(दुद्धी)सोनभद्र- राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 75 ई रीवाँ -राँची मार्ग से प्रसिद्ध दुद्धी से हाथीनाला तक इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आँसू बहाने को विवश हैं ।इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है, जबकि इस मार्ग का टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है। दुद्धी से हाथीनाला मार्ग इतना जर्जर हो चुका है कि इस मार्ग पर चलना कठिन है, चाहे वह चार पहिया वाहन हो या दुपहिया इनकी हालत गंभीर हो जाती हैं।रॉबर्ट्सगंज जाने के लिए लोग रन टोला- मूर्धवा मार्ग से होकर गुजर रहे हैं।जिससे उनको 12 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है ,इससे समय और धन दोनो की क्षति हो रही हैं।इस मार्ग में जगह जगह इतने गड्ढे हो गए हैं कि लोग अपने वाहन को इस रास्ते से ले जाने में कतरा रहे हैं।

भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने इस संदर्भ में एन एच के एस डी ओ से इस सन्दर्भ में बात कर इसके बारे मे जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इसका टेण्डर हो चुका है ,एक ठेकेदार को गड्ढे भरने के लिए बोला गया है लेकिन वह ठेकेदार काम नहीं कर रहा है । कुल मिलाकर यह मार्ग इतना जर्जर हो चुका है,कि जितना मिर्जापुर, बनारस जाने में हरासमेंट नही लगेगा उससे ज्यादा दुद्धी से हाथीनाला जाने में लग जायेगा।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है,कि अतिशीघ्र इस मार्ग पर कार्य शुरू कराया जाए और जब तक कार्य शुरू नह होता हैं तब तक गड्ढो को भरवाया जाए जिससे लोगो को इस मार्ग पर चलने में राहत मिल सके।

जिले के खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, सोनप्रभात। यहाँ क्लिक करें।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On