February 23, 2025 9:13 AM

Menu

दुद्धी: ₹9 लाख लेकर विक्रेता रफू चक्कर, प्रार्थी ने कोतवाली में दी तहरीर

Sonbhadra News/Report : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी मुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को एक जमीन खरीद-बिक्री का मामला सामने आया, जिसमें विक्रेता ने ₹9 लाख लेकर अपना वचन निभाने से इंकार कर दिया और रफू चक्कर हो गया। यह घटना तब हुई जब सुरेंद्र प्रसाद, निवासी दुद्धी ने अजीत कुमार और अमित कुमार से एक आवासीय भूमि का बैनामा किया था।

सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसने आराजी नंबर 86 रकबा 0.0250 हेक्टेयर में से 0.0156 हेक्टेयर जमीन का बैनामा लिखवाने के लिए अजीत और अमित को ₹9 लाख दिए। इस प्रक्रिया में अधिवक्ता की मदद ली गई, और बैनामा पर यशोदा देवी और राजन गुप्ता ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए। बैनामा के बाद, क्रेता ने बैनामे का फोटो स्टेट और ऑनलाइन रजिस्ट्री करवाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन इसके बाद दोनों विक्रेता रजिस्ट्री ऑफिस नहीं पहुंचे। कई प्रयासों के बाद भी उनके फोन का जवाब नहीं आया और फोन स्विच ऑफ हो गए।

इस घटनाक्रम से अधिवक्ता और क्रेता दोनों हैरान और परेशान हो गए। देय स्टांप शुल्क ₹63,500 और कुल मूल्य ₹9 लाख था। यह मामला दुद्धी तहसील के ग्राम धनौरा की आवासीय भूमि से संबंधित है, जो कि कनहर सिंचाई कॉलोनी मोड़ के पास स्थित है।

सुरेंद्र प्रसाद ने अब इस मामले को लेकर कोतवाली दुद्धी के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी है और उचित कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, इस जमीन सौदे से जुड़े कई रहस्यों का खुलासा हो सकता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On