August 6, 2025 8:44 PM

Menu

दुद्धी ITI – अप्रेन्टिस हेतु 38 का चयनअप्रेन्टिस हेतु 38 का चयन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र ।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को सुबह10 बजे से अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया ।जिसमें आई०टी०आई० उत्तीर्ण 86 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराते हुये अप्रेंटिस मेले में प्रतिभाग किया।

इस मेले में अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस उपलब्ध कराने हेतु 3 कम्पनियों के द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षत्कार किया गया एवं कुल 38 अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिस करने हेतु अधिष्ठानों के द्वारा चयनित किया गया। इस मौके पर संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य श्री जी०एस० यादव एव संस्थान के समस्त कर्मचारियों द्वारा अप्रेंटिस मेले को सफल बनाने हेतु योगदान दिया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On