म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लॉक के हरहोरी ग्राम पंचायत नवरात्रि पर्व के अवसर पर सोमवार को शाम को पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव हरहोरी के कम्पोजिट स्कूल पंडाल में पहूँचकर पूजन अर्चन की संजय यादव ने कहा कि नवरात्रि शक्ति की साधना का पर्व है ।

उन्होंने मां दुर्गा की कृपा से समाज में सद्भाव, शान्ति और समृद्धि का संचार होने तथा कार्यक्रम सफल होने की कामना की तत्पश्चात रात्रि में भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें भोजपुरी गायक कृष्णा अजोरा व सह कलाकार के रूप में सर्वेश मिश्रा तबला पर, दिलीप जी कीबोर्ड पर, ढोलक पर सन्तोष, तथा गायिका नेहा जायसवाल, लल्लन टीम सहित पूरी रात एक से बढ़कर एक पचरा , भजनों व पारम्परिक लोक गीतों की अनुपम प्रस्तुति देकर श्रोताओं को खूब झूमाया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने भरपूर आनंद लिया इस मौके पर

राम सुधार पूर्व ग्राम प्रधान, बसंत लाल, समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर यादव, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव,सन्त कुमार यादव , जय प्रकाश, जसवंत यादव, अमृत लाल,कुन्ज लाल यादव, सन्तोष दयाल,मोहर लाल जायसवाल, प्रमोद अग्रहरि, अनिल यादव,रामनरेश, अवनीश यादव, ज्ञान चन्द यादव, पंकज सिंह,शिवम सिंह,मिथलेश यादव, अनोज,सन्तोष यादव, रामनरेश, अमृत लाल, पंकज , रमेश,चतुर्गुन व पूजा समिति के पदाधिकारी तथा काफी संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति रहा/

