डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
सलखन सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग सलखन स्थित एक पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक और टीपर में टक्कर हो गई जिसमें टीपर पलट गई तथा ट्रक ड्राइवर केबिन में फस गया चोपन पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकल गया
तथा घायल परिचालक को व ड्राइवर को चोपन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया चोपन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल करने की कोशिश में लगे हुए हैं मिली जानकारी के अनुसार रावटसगंज की तरफ से चोपन की ओरआ रही ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी पटरी में चोपन से
राबर्ट्सगंज की तरफ जा रही गिट्टी लदी टीपर को टक्कर मार दी जिससे टीपर रोड पर ही पलट गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक की केबिन छतीग्रस्त हो गई और ड्राइवर केबिन में फस गया जिसे चोपन पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र चोपनभेजा गया।
info@sonprabhat.live