February 6, 2025 3:23 AM

Menu

दुर्घटना : – नशे में धुत्त बाइकसवार गिरा, पैर टूटने की संभावना।

लिलासी – सोनभद्र-
आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी

  • चालक युवक का बायां पैर टूट जाने (सम्भावना), खड़ा नही हो पा रहा युवक।

म्योरपुर थानांतर्गत धनखोर ग्राम के तिराहे के पास ग्रामीणों द्वारा रात 22 अप्रैल रात  8:30 बजे गिरने पर तेज आवाज सुनायी दी। दौड़कर देखा गया तो दो व्यक्ति बाइक समेत गिरे हुए थे। वही पर नाद (घरेलू पशु के खाने का पात्र सीमेंट का बना हुआ) 10 टुकड़ों में टूटा हुआ था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि बाइक की स्पीड कितनी थी।

चालक युवक को अधिक चोटें आयी है उसके पैर टूटने की सम्भावना बतायी जा रही। साथी सवार को हल्की फुल्की खरोंचे आयी है। चालक का नाम लालबिहारी पुत्र रामभजावन निवासी रन्नु तथा साथी सवार का नाम रामकुमार पुत्र रामविलास निवासी बघाडू ,दुद्धी बताया गया।

युवक ने दारू पीकर बाइक चलाने की बात खुद स्वीकारी, वही साथी सवार ने बताया कि बाइक की स्पीड काफी तेज थी। हम रन्नू से मचबन्धवा रिश्तेदारी में वहाँ से किसी को लेने जा रहे थे।
ग्रामीणों द्वारा अतिशीघ्र एम्बुलेन्स को बुला दिया गया। एम्बुलेंस से घायल को म्योरपुर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। धनखोर  निवासी रामचन्द्र, लक्ष्मण, चन्दन,पंकज,  विवेक और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री गणेश मौजूद थे।

 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On