खलियारी-सोनभद्र
वेदव्यास सिंह मौर्य- सोनप्रभात
मांची थाना क्षेत्र के मड़पा पहाड़ी पर चढ़ते समय पिकअप (मालवाहक वाहन) के बैक होकर पलटने से ड्राइवर की मृत्यु हो गई है।
खलियारी बाजार निवासी कन्हैया लाल जायसवाल पुत्र राम सूचित जायसवाल अपनी पिकअप पर प्याज लादकर मांची थाना क्षेत्र के चरगड़ा जा रहे थे। सायंकाल लगभग नौ बजे जैसे ही गाड़ी मड़पा की चढ़ाई चढ़ने लगी गाड़ी का स्पीड धीमा हो गया और गाड़ी पीछे जाने लगी।दुर्घटना की आहट जानकर ड्राइवर विमलेश कुमार 28 वर्ष पुत्र रामनिहोर पासवान निवासी खलियारी ने गाड़ी पर सवार मालिक कन्हैया लाल,रंजय जायसवाल पुत्र रामेश्वरजायसवाल,पल्लेदार बेचन पुत्र लाला मुसहर को भागने को कहा और तीनों गेट खोलकर गाड़ी से नीचे कूद गए।
गाड़ी बचाने के चक्कर में विमलेश कोशिश किया लेकिन जब देखा कि गाड़ी नहीं रूकेगी तब वह भी गाड़ी से कूद पड़ा।विमलेश जैसे ही गाड़ी से कूदा वैसे ही गाड़ी उसके उपर पलट गई और मौके पर ही मृत्यु हो गई।
खबर पाकर मड़पा प्रधान पति अमृतलाल यादव व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँचे। जब तब गाड़ी सीधा की गई थी तब तक विमलेश की मृत्यु हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंचे अरविंद कुमार यादव इंस्पेक्टर मांची रात्रि में ही पंचनामा भरकर लाश को मांची थाना ले आए।जहां से पीएम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।प्रधान पति अमृत लाल यादव ने बताया कि मांची थाना मोड़ से लेकर चरगड़ा तक सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।जगह जगह पर सड़क बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है।ऐसा कोई दिन नहीं है, जिस दिन गिरकर घायल न होते हों।मड़पा चढ़ाई की सड़क तो बद से बदतर हो गई है उसी का नतीजा गाड़ी पलटना है।अगर चढ़ाई मे बड़े बड़े गड्ढे व सड़क ध्वस्त नहीं होता तो गाड़ी आसानी से चढ़ गई होती।अगर शासन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है, तो इससे भी बड़ी दुर्घटना आने वाले समय मे हो सकती है।
सोनप्रभात मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें यहाँ क्लिक करें। रहे, जिले के खबरों से लगातार अपडेट।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.