March 14, 2025 9:51 PM

Menu

दुर्घटना , बड़ी खबर-: कमांडर जीप पलटी,मरीज हुआ रेफर, रास्ते में तोड़ा एक ने दम।

#जितेंद्र चन्द्रवंशी-  दुद्धी, सोनप्रभात संवाददाता

  • टेढ़ा गांव तहसील दुद्धी में हुआ हादसा।
  • जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे एक ने तोड़ा दम।

दुद्धी, सोनभद्र। विकासखंड अंतर्गत ग्राम टेढ़ा दुद्धी में कमांडर जीप खाई में गिरी। जिससे कमांडो चालक प्रमोद कुमार यादव पुत्र शीतल निवासी ग्राम टेढ़ा उम्र 30 वर्ष एवं अरविंद कुमार गुप्ता उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी टेढा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया ।

जहां चिकित्सक संजीव कुमार द्वारा दोनों गंभीर मरीज को प्रमोद कुमार यादव कमांडर जीप चालक की लीवर में गंभीर चोट लगने और रक्त रिसाव के कारण जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। जिसमें एम्बुलेंस के रजखड़ पहुंचने के साथ ही प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।  साथ ही गंभीर मरीज अरविंद गुप्ता जिला चिकित्सालय का उपचार चल रहा है, जिस की स्थिति नाजुक बनी हुई है । वही प्रमोद का शव सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचने पर परिजन दहाड़े मारकर बिलखने लगें । परिजनों को शव सुपुर्दगी कराई गई ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On