February 6, 2025 4:16 PM

Menu

दुर्दशा-: राजकीय पशु अस्पताल में भरा है हफ्तों से पानी।

सोनभद्र- सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य

नक्सल प्रभावित नगवा ब्लाक के ग्राम पंचायत वैनी बाजार में कई वर्षों से बना राजकीय पशु अस्पताल में हप्तों से भरा है पानी। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा हैं।

पशु अस्पताल में 1 मीटर के लगभग पानी भरा होने के कारण दवा कराने के लिए पशुओं को लेकर आने जाने में हो रही है दिक्कत।  वही डॉक्टर पानी के वजह से अस्पताल में बैठने से कतरा रहे है। वही पशू पालक पशुओं को लेकर 50/ 60 किलोमीटर दूर नक्सल क्षेत्र से पशुओं को लेकर दवा के लिए वैनी राज्यकीय पशु अस्पताल में इलाज के लिए भटक रहे हैं। जिसका कई बार ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक ग्रामिणो द्वारा किया जा चुका है शिकायत। जिसमें शनिवार के दिन दोपहर में नगवा ब्लाक के एडीओ पंचायत S K शुक्ला व ग्राम पंचायत वैनी के सचिव सुजीत सिंह पटेल आकर पशु अस्पताल के किया जांच। मौके पर पानी भरा देख कर रह गए भौचक और तत्काल वैनी के सफाई कर्मी फुलचंद को नालिया साफ कर पानी निकालने के लिए दिए आदेश।
नालियां जाम होने से पानी निकलने में हो रही है दिक्कत कई वर्षों से नहीं हुई है नालियों की साफ-सफाई। घर बैठे सफाई कर्मियों द्वारा उठाया जा रहा है तनख्वाह। कुछ मन बड़ो द्वारा पशु अस्पताल के सामने व सरकारी हॉस्पिटल के बगल में अतिक्रमण कर गोमती होटल और कच्चे का मकान बनाकर कब्जा कर लिया गया है ,जिससे नालियों से पानी निकलने में हो रही है दिक्कत।

जिसका प्रशासन को कई बार ग्राम प्रधान वैनी मुरारी सिंह पटेल के द्वारा शिकायत भी किया गया लेकिन अभी तक नालियों के आस पास से न तो गुमटी मुर्गा मुर्गी का दुकान व चाय का होटल अभी तक नहीं हटाया गया।  जिसके कारण पशू अस्पताल में व अगल बगल में पानी भरा हुआ है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On