पप्पू यादव -विंढमगंज,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- छुई मुई सा नाजुक है क्षेत्र की विजली की हालत
- बिजली की बिल नही चुकाने पर उपभोक्ताओं पर होता हैं कार्रवाई, तो बिजली नही मिलने पर बिजली विभाग पर कार्रवाई क्यो नही- उपभोक्ता
विंढमगंज-स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली,फुलवार,जोरुखाड़,पथरिहा, डुमरा,कोरगी,सहित दर्जनों गांवों में 22 घंटे से विजली गुल होने से उपभोक्ताओं में उबाल ,उपभोक्ताओं का कहना हैं कि यदि हम लोगो से कोई पूछे कि देश का सबसे नाजुक विभाग कौन सा है ?तो मैं कहूँगा बिजली विभाग!
एक छुई मुई सा नाजुक सी एक पानी की बूँद पड़ते ही रोमांस जाग उठता है ।
एक एक तार झनझना उठता है और चला जाता है अपने शयन कक्ष में।हफ़्तों हनीमून मे मस्त।
ग्रीष्म ऋतु मे एक तेज किरण पड़ते ही ह्रदय जलने लगता है , और निकल जाता है ठण्डी जगह।
शीत काल में तो पूछिये ही मत।
स्वयं रजाई ओढ़कर सो जाता है!! इतना नाजुक बदन, जरा सी आंधी या मौसम ने आँखे तरेर कर बात की तो तुरन्त कॉमा में!! विभाग भी क्या करे ? बिजली रानी एक और चाहने वाले हजारों , बात बात में रूठना ,यही तो अदा है बिजली रानी की, कब कोप भवन में चली जाये पता ही नहीं चलता !!
हम अर्जी लेकर खड़े है , गा रहे है मनुहार कर रहे है तुम रूठी रहो , मैं मनाता रहूँ इन अदाओं पे और प्यार आता है !!पर नखरे तो देखिए, आई भी नहीं और मनुहार शुल्क भेज दिया हजारों मेँ!
अब हम खड़े है उसकी राहों में !! बॉडी गार्ड आकर पूछता है क्यूँ खड़े हो ??? हम रुआंसे 😭😭हुजूर आई भी नहीं और बिल भेज दिया इतना?? और करो मोह्हबत !! जोड़ो मुहब्बत के तार , एक अनार सौ बीमार!! किस किस को करे वह प्यार!! सो भैया यदि लगाया है दिल!! तो भर दो पूरा बिल!! अभी तो आपसे उसका मेक अप चार्ज भी लेना है!! बहुत दिनों बाद कोप भवन से बाहर निकलेगी तो अच्छी सेहत के लिए स्वाथ्य बर्धक खुराक तो चाहिए न!! सो सहयोग कीजिए उसके स्वाथ्य के लिए दुआ कीजिए और दाम बढ़ाने में सहयोग कीजिए!!
- सो तेरा तुझको अर्पण , क्या लागे मेरा!!
- बस बिजली रानी हो दर्शन तेरा!!

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

