July 24, 2025 6:40 AM

Menu

दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से कोशिश करने वालों की हार नहीं होती – रंजना चौधरी ब्लाक प्रमुख।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनांचल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में 67 लोगों को बांटे गए टेबलेट दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत सोनांचल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( ITI) दुद्धी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण उपक्रम प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को तकनीकी एवं स्मार्ट शिक्षा हेतु टेबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुद्धी ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी ने टेबलेट वितरण के दौरान छात्रों को संबोधित कर प्रेरित करते हुए कहां की ” दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, नन्ही चींटी भी कई प्रयास में असफल होने के बाद भी हार नहीं मानती और अंततः सफलता प्राप्त होती है, लक्ष्य पर समर्पित होकर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करें और आगे बढ़े ।

प्राचीन नालंदा तक्षशिला विश्वविद्यालय से लेकर गुरुकुल शिक्षा पद्धति से प्रेरणा लेकर देश की तरक्की के लिए समर्पण के लिए प्रेरित छात्रों को किया l ” कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेंद्र चौधरी ने कहा कि ” कोई छात्र कमजोर नहीं होता अपना मनोबल सदा ऊंचा रखें और सतत प्रयास करें ऑनलाइन शिक्षा के लिए टेबलेट महत्वपूर्ण व उपयोगी हैं l ” भाजपा जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार की प्राथमिकता आधुनिक शिक्षा ग्रहण कराने के लिए प्रेरित करना सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य कर रही l भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि अत्याधुनिक शिक्षा से बदलेगी भारत की तस्वीर टेबलेट प्राप्ति के लिए छात्रों को बधाई दीं।

कार्यक्रम का प्रारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया l 67 छात्र को टैबलेट वितरण अतिथियों द्वारा किया गया l इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विंढमगंज शेषमणि चौबे, अशोक कुमार केसरी भाजपा मंडल महामंत्री मनीष कुमार जयसवाल भाजयुमो कोषाध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी,अध्यापक संजय कुमार श्रीवास्तव, विनयक कुमार, धीरज कुमार, विनोद कुमार यादव, गोपाल प्रसाद प्रजापति सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वंदना श्रीवास्तव द्वारा किया गया साथ ही मंच का संचालन रमाकांत कुशवाहा द्वारा किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On