November 23, 2024 6:00 AM

Menu

देवरी प्रधान पति पर सिक्योरिटी मनी के नाम पर पैतालिस हजार लेकर सिचाई कुप बनवाने का ग्रामीणों ने लगाए गम्भीर आरोप, जांच की मांग।

म्योरपुर- सोनभद्र /सोनप्रभात

उमेश कुमार की रिपोर्ट-

  • मामला म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत देवरी के पूरब टोला का।
  • ग्राम प्रधान ने कहा पैतालीस हजार रुपए देने के बाद ही बनेगा सिचाई कुप।

सोनभद्र।  म्योरपुर ब्लॉक के देवरी गांव मे 9.5 लाख की लागत से बन रहे सिचाई कूप में शनिवार को ग्रामीणों ने कूप के समक्ष उपस्थित होकर देवरी ग्राम प्रधान अंजू देवी के पति कृष्ण कुमार खिलाफ नाराजगी जाहिर की और ग्रामीणों ने बताया कि निर्माणाधीन सिंचाई कूप को बनाने को लेकर लाभार्थी रामऔतार से बीस हजार व मुनिलाल के खेत मे बन रहे सिचाई कूप में राजनारायण पुत्र मुन्नीलाल से 25000 की मांग प्रधान पति कृष्ण कुमार के द्वारा की गई थी।

  • सिक्योरिटी मनी के नाम पर किया लाभर्थियों से धन उगाही-

ग्राम प्रधानप्रतिनिधि द्वारा रुपये सरकार के खाते में सिक्योरिटी मनी भेजने के नाम पर उक्त लाभार्थियों से मांग की गई। जिसके बाद स्थानीय देवरी निवासी रामऔतार पुत्र मिश्रीलाल ने अपने भाई के साथ मिलकर गांव के कई लोगों से कर्ज लेकर प्रधान को 20000 रुपये दिया जिसके बाद भी सिचाई कुप का पूर्ण रूप से निर्माण नही हो सका है।

वही दुसरा मामला देवरी के ही पूरब टोला का है, जहाँ पर राजनारायण पुत्र मुन्नीलाल से सिक्युरिटी के नाम पर 25000 रुपये गबन किया गया है। और सिचाई कूप का निर्माण के दौरान श्रमिको के मजदूरी का 16000 रुपये राजनारायण के पास से जबरदस्ती दिलाने का मामला प्रकाश में आया है।

यही नहीं इनके क्रियाकलाप से गांव के अधिकतर ग्रामीण नाराज होकर प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोलकर जांच की मांग पर अड़ गए हैं।

आपको बता दे कि कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर मनरेगा से चल रहे बावली निर्माण के कार्य में जिन लोगों के द्वारा कार्य नहीं किया गया है और जो लोग देवरी चौराहे पर दुकान चलाते हैं उन्हें भी साइट पर लाकर के फोटो खिंचवा कर मनरेगा में फर्जी हाजिरी भर कर मालामाल किया जा रहा है। जो कि बिल्कुल ही सरकार के योजनाओं को खिलवाड़ बनाकर ग्रामीणों का शोषण करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।

इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पूरब टोला की ओर जाने वालीं कच्ची रोड गढ्ढा युक्त हो गया है, जिसमे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अपने से मिट्टी डालकर गड्ढो को पाटा गया है। जिन्होंने बताया कि प्रधान के पास जब रोड के गड्ढों को पाटने को लेकर बात की जाती हैं तो वह इस बात को बार बार दरकिनार कर देते है जिसे ग्रामीणों ने रोड बनाने की मांग को लेकर भी प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में मुनीलाल, श्यामलाल, राजनारायण, विजय कुमार, बाबूलाल,रामऔतार, रामबिहारी, फूलचन्द,रामसेवक, फूलमती सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

वही प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि कुछ वृद्ध महिलाओं का वृद्धा पेंशन खाते से निकालकर प्रधानपति के द्वारा ले लिया गया और जब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पोल खुलने पर हिला हवाली किया जाने लगा तो प्रधान पति के द्वारा उनके घर जाकर के पैसा वापस कर दिया गया था।

सोनभद्र जिले के खबरों से लगातार बने रहने के लिए डाउनलोड करें- सोनप्रभात। यहाँ क्लिक करें।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On