January 21, 2025 9:36 AM

Menu

देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का चौपर तमिलनाडु में क्रैश 13 लोगों के मौत की पुष्टि।

सोनप्रभात – डिजिटल डेस्क ( Source : Hindustan) 

देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। चौपर के क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में विमान में सवार कुल 14 लोगों में से 13 की मौत की खबर है। हादसे का शिकार हुए हेलिकॉप्टर को विंग कमांडर पृथ्वी सिंह उड़ा रहे थे। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं, उनकी पहचान कर पाना संभव नहीं है। ऐसे में डीएनए टेस्टिंग के जरिए ही शवों की पहचान हो सकेगी। इस चौपर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोग मौजूद थे। वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गये हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस घटना पर कल संसद में बयान जारी करेंगे। इससे पहले वह आज जनरल बिपिन रावत के दिल्ली स्थिति आवास पर पहुंचे थे और परिजनों से मुलाकात की थी।

  • आइए जानते हैं, इस घटना हर अपडेट…

Wed, 08 Dec 2021 05:53 PM
13 लोगों की मौत, नीलगिरि के कलेक्टर ने की पुष्टि
नीलगिरि के कलेक्टर एसपी अमृत ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में बचे एकमात्र यात्री पुरुष हैं। उन्होंने अधिक ब्योरा देने से इनकार करते हुए सिर्फ इतना कहा, ”14 में से 13 की मौत हो चुकी है। एकमात्र पुरुष जीवित हैं।”

Wed, 08 Dec 2021 05:48 PM
पृथ्वी सिंह चौहान उड़ा रहे थे हेलिकॉप्टर
सीडीएस बिपिन रावत सहित 14 लोगों को लेकर जा रहे Mi-17V5 चौपर को विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान उड़ा रहे थे। वह 109 हेलिकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर हैं।

Wed, 08 Dec 2021 04:56 PM
CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 की मौत, DNA से होगी शवों की पहचान ।

तमिलनाडु में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चौपर क्रैश होने की घटना में 13 लोगों की मौत हुई है। ये सभी शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान डीएनए टेस्टिंग से की जाएगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

13 of the 14 personnel involved in the military chopper crash in Tamil Nadu have been confirmed dead. Identities of the bodies to be confirmed through DNA testing: Sources

— ANI (@ANI) December 8, 2021

Wed, 08 Dec 2021 04:39 PM
CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन हुए घटनास्थल रवाना, IAF चीफ भी निकले
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे वाली जगह के लिए निकले हैं। वह मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे। इस बीच एयरफोर्स के चीफ वीआर चौधरी भी दिल्ली से रवाना हुए हैं।

Wed, 08 Dec 2021 04:18 PM
Helicopter Crash Live: CDS रावत का चौपर क्रैश होने की जानकारी मिलती है ममता ने बीच में खत्म की मीटिंग
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे सेना के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक समीक्षा बैठक को बीच में ही समाप्त कर दिया। यह हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने बैठक स्थल से जाते हुए कहा, ‘हमें एक दुखद खबर मिली है। मैं स्तब्ध हूं। अपना दुख प्रकट करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं इस बैठक को समाप्त कर रही हूं।’ मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘कुन्नूर से बेहद दुखद खबर आ रही है। हेलिकॉप्टर पर सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनके परिवार के सदस्यों समेत अन्य की सलामती के लिए आज पूरा देश प्रार्थना कर रहा है। इस दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’

Wed, 08 Dec 2021 04:13 PM
Helicopter Crash Live: सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चौपर हादसे पर कल संसद में बयान देगी सरकार
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के तमिलनाडु में चौपर क्रैश होने के मामले में कल संसद में बयान जारी करेगी सरकार। जनरल बिपिन रावत के घर भी पहुंचे थे डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह।

Government likely to issue a statement tomorrow in Parliament on the crash of the military chopper with Chief of Defence Staff on board: Sources

— ANI (@ANI) December 8, 2021

Wed, 08 Dec 2021 03:54 PM
CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह
डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे हैं।

Delhi | Defence Minister Rajnath Singh reaches the residence of CDS Bipin Rawat pic.twitter.com/05DismLAq9

— ANI (@ANI) December 8, 2021

Wed, 08 Dec 2021 03:48 PM
CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: कर्नाटक के सीएम ने दिया जनरल बिपिन रावत पर बड़ा अपडेट
इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक सीडीएस जनरल बिपिन रावत को इलाज के लिए ले जाया गया है। उन्होंने कहा, ‘सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चौपर के हादसे का शिकार होने की खबर से दुखी हूं। मैं इस घटना के बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा हूं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जनरल रावत को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।’

 

Saddened to hear that the IAF chopper carrying CDS General Bipin Rawat crashed. I am trying to gather more information on the incident. As per preliminary information, he has been taken to hospital for treatment: Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai pic.twitter.com/QsBbjtcuMP

— ANI (@ANI) December 8, 2021

 

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ श्री बिपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी एवं 11अन्य लोगों की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक देहावसान की अत्यंत दुखद खबर समस्त भारत के लिए गहरा आघात है |
भारत ने आज एक कुशल योद्धा, अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया |सोन प्रभात व स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On