January 21, 2025 6:56 AM

Menu

देश में फैले महामारी के दौरान सेवा भाव से कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों सहित सभी कर्मबीरों का अभिनन्दन -जीतसिंह खरवार

म्योरपुर/सोनभद्र

अमित रावत /श्यामचरण(सोनप्रभात)

म्योरपुर।  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशों का पालन करते हुए सोनभद्र के भाजपा जिला महामंत्री जीतसिंह खरवार के द्वारा इस आपातकाल के अवस्था में सेवा भाव से समर्पण होकर कार्य कर रहे लोगो को सम्मानित किया गया।

और उनका हौसला अफजाई किया गया कि आपलोग इस संकट की घड़ी में देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अपना अमूल्य योगदान देते हुए अभूतपूर्व परिश्रम कर रहे हैं ।

जीतसिंह सिंह खरवार ने कहा कि देश के चौथे स्तम्भ के रूप में मीडिया बन्धु इस संकट की घड़ी में लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे हैं वही पुलिस के जवान अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तन्मयता से कर रहे है।बैंको के अधिकारी और कर्मचारी भी इस समय लोगो को राहत देने का काम कर रहे हैं जिससे देश में एकता व अखण्डता दिख रही हैं।

इस अवसर पर म्योरपुर थाना प्रभारी रमेश चन्द्र व एस आई मिठू लाल सहित भाजपा म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार, जिला कार्यसमिति सदस्य होरीलाल पासवान, निवर्तमान भाजयुमों जिलामंत्री गणेश जायसवाल,सुजीत अग्रहरि, महामंत्री विष्णुकांत दुबे,सन्दीप कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On