सोनप्रभात – सोशल डेस्क
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। यही कारण है कि केंद्र सरकार कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर काफी संजीदा है।इसका ही परिणाम है कि 16 जनवरी 2021 से शुरू किया टीकाकरण अभियान में अब तक देश में COVID वैक्सीन की 99 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है और जल्द ही ये आंकड़ा एक अरब पर पहुंचने वाला है।
We are at 99 crores 💉
Go for it India, continue to rapidly march towards our milestone of 100 crore #COVID19 vaccinations. pic.twitter.com/jq9NKnw8tF
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 19, 2021
मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा भारत 100 करोड़ कोविड टीकाकरण हमारे मील के पत्थर की ओर तेजी से आगे बढ़ते रहो। भारत सरकार मुफ्त चैनल और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को 102 करोड़ (1,02,05,09,915) से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई हैं।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.