August 9, 2025 7:12 AM

Menu

दैनिक जागरण वाराणसी संस्करण स्थापना से 35 वर्ष पत्रकारिता जगत की सेवा करने वाले 80 वर्षीय देवकुमार का आकस्मिक निधन से शोक।

  •  अपनी बेबाक लेखनी के माध्यम से राज्य व केंद्र से कई प्रशस्ति पत्र मिले।

सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

सोनभद्र जनपद अंतर्गत दैनिक जागरण अखबार के वाराणसी संस्करण स्थापना के प्रारम्भ से लेकर लगभग 35 वर्ष दैनिक जागरण पिपरी रेणुकूट सोनभद्र में रहकर अपनी बेबाक लेखनी से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारता जगत कों मजबूती प्रदान करने वाले सहज सरल स्वभाव के धनी पत्रकार देवकुमार उम्र लगभग 80 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम प्यारे निवासी ग्राम पंचायत पीपरखाड़ विकासखण्ड कोन जनपद सोनभद्र का निज निवास पर आकस्मिक निधन दिनांक 14 जुलाई 2025 कों साम 7 बजें हो गया। अपने जीवन का 35 वर्ष आदिवासी बाहुल्य शोषित, वंचित, दलित व सामाजिक राजनीतिक एवं जनहित के आवाज को अपनी लेखनी के हस्तक्षेप से शासकीय व सामाजिक चेतन को जागृत कर न्याय प्रदान करने का कार्य उन्होंने किया।

कालांतर में दशकों पूर्व सोनभद्र जनपद के अभ्युदय से पहले दुद्धी जिला की लड़ाई सोन नदी के दक्षिण में बनाएं जानें के आंदोलन का हिस्सा रहे जिसका पिपरी में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने शिलान्यास भी अस्थायी जिला के रूप में किया था के सहयात्री रहें।साथ ही सर्वें सेटलमेंट में भी महिती भूमिका अदा की। अपनी निज निवास ग्राम पंचायत पीपरखाड़ के ग्राम प्रधान रहें। माननीय हाई कोर्ट इलाहाबाद में जनहित याचिकाकर्ता के रूप में अमवार कनहर निर्माण परियोजना के शीघ्र निर्माण हेतु मांग को आदेश न्यायालय द्वारा न्यायोचित ठहराया । स्वर्गीय देव कुमार के तीन पुत्र स्वर्गीय दिनेश चंद्र एवं राजेश चंद्र बृजेश चंद्र के साथ एक पुत्री सुषमाचन्द्र देवी दाम्पत्य जीवन जी रहें हैं। उक्त आशय की जानकारी द्वितीय पुत्र राजेश चंद्र द्वारा दिया गया।व्योवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार के मृत्यु की सूचना पाकर पत्रकारिता जगत व तत्कालीन सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है। दिनांक 15 जुलाई 2025 कों नीज निवास ग्राम पिपरखाड़ के पाण्डु नदी के तट पर प्रातः 10 बजें अंतिम सस्कार सनातन परंपरा अनुसार किया जाएगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On