पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण 10 तैराक भी नही खोज पाये युवक का शव
युवक को डूबता देख दस की संख्या में दोस्त छोड़ कर भाग खड़े हुए
म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुची शव ढूंढने में जुटी रात होने के कारण नही मिल पाया शव
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के खन्ता पिकनिक स्पार्ट पर सोमवार शाम 4 बजे के आस पास रेनुकूट से आये करीब एक दर्जन की संख्या युवा एवं युवतियां खन्ता डेम में नाहा रहे है इसी दौरान एक युवक एक युवती के साथ गोल से अलग होकर महिला दोस्त के साथ दूसरे तरफ पानी मे नाहाने लगा इसी दौरान वह गहरे पानी मे चला गया युवक को डूबता देख युवती खूब चलाई युवती का आवाज सुन एक दोस्त मौके पर आ युवती को गहरे
पानी से किसी प्रकार खिंचा पर डूबता उसके युवक पकड़ में नही आया युवक को डूबता देख बाकी के लोग मौके के फरार हो गए म्योरपुर के असलम जो मौके पर पिकनिक मनाने गया था युवक के डूबने की सूचना म्योरपुर पुलिस को दिया सूचना पर थाने के एसआई तेरसु यादव मौके पर पहुँच युवती के किस जगह पर डूबा था जानकारी ले गांव के ही 10 कि संख्या में
लोगो को शव ढूंढने के लिये गहरे पानी मे भेजा पानी अत्यधिक गहरा होने के कारण दसो तैराकों को सफलता हाथ नही लगी।गांव के राम किशुन यादव ने बताया कि जो तैरने नही जानता उसे पानी मे नही जाना चाहिए इस पानी किस कदम पर जिंदगी और किस कदम पर मौत है कुछ कहा नही जा सकता जो लोग इसे वाटर फाल समझ कर भूल कर रहे है उन्हें सावधान होने की जरूरत है।
मौके पर थाने के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत पहुच स्तिथि का जायजा लिया प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डूबने वाले युवक का नाम मोनू पुत्र मुन्ना खरवार गाजीपुर निवासी गाजीपुर है जो हिन्डाल्को कम्पनी में कार्य करता था युवक के घर वालो को सूचना दे दिया गया है युवक के साथ आये विजय यादव पुत्र मुंशी यादव देवरिया हिंडाल्को जो हिन्डाल्को में ही साथ मे कार्य करता था जबकि महिला दोस्त का नाम रेनू पासवान(काल्पनिक नाम) पुत्री अज्ञात) रेनुकूट हाई टेक रेलवे क्रासिंग बताया जा रहा है उन्होंने बताया सुबह होते ही पुलिस मौके पर पहुच शव को पुनः ढूढने का पूरा प्रयास करेंगे।