April 30, 2025 12:29 AM

Menu

दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर, वाहन चालक फरार

 

 

म्योरपुर (नितेश मौर्या/ श्यामचरण)

वाराणसी से रायपुर और छत्तीसगढ़ से वाराणसी जा रहे दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो जाने के कारण दोनों ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के दोनों किनारों पर जा पहुंची।

 

एक ने अपना नियंत्रण खोकर पास के ही गड़े बिजली के खम्भे से जा टकराई जिससे खम्भा टूटकर धरासाई हो गया।

और दूसरा ट्रक ऐसे पलटा कि उसमें लदे मॉर्टिन की पेटियां गिर पड़ी।यह हादसा वाराणसी से रायपुर जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर हुआ ।मौके पर वाहन चालक अपनी अपनी जान बचाने और भागने में सफल हुए।
घटना में मौजूद वाहन के ही एक स्टॉफ को पाया गया और ये घटना रात 10-11 के बीच की बताई जा रही है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On