ज्यादा रासायनिक का प्रयोग कैंसर का खोल रहा है द्वार
कृषि विभाग ने बनवासी सेवा आश्रम में किया आयोजन
म्योरपुर/पंकज सिंह
स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम में सोमवार को जिला कृषि विज्ञान और कृषि विभाग ने जनपद स्तरीय सब मिशन आन एग्रीचलर एक्सटेंशन योजना के तहद दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए कृषकों को खेती के माध्यम से आय बढ़ाने और बीजों के चयन, पूरक रोजगार के अवसर, जैविक खेती आदि पर कृषि विशेषज्ञों ने जानकारी दी

।वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बी एन यादव,कृषि विशेषज्ञ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि खेती को घाटे से बचाना और मुनाफा के साथ स्वास्थ्य का ख्याल रखने योग्य बनाने के लिए एकल खेती के बजाय चावल, गेहूं के साथ मोटे अनाज पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि प्रमाणित बीजों का उपयोग हो और कम समय में उत्पादन देने वाले बीज बोई जाए।और लाइन के बीच बोने का प्रयास करे इससे उत्पादन ज्यादा होगा।किट पतंगों से बचा जा सकता है।कहा कि ज्यादा रसायन का प्रयोग कैंसर का दरवाजा खोल रहा है यह समस्या हरियाणा पंजाब में दिख रही है।मोटे अनाज उत्पादन का आह्वान वैज्ञानिकों ने करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के लिए अच्छा और 70 फीसदी पानी कम खपत से मोटे अनाज उगाए जा सकते है।शिव शरण सिंह ने जैविक खेती के प्रयोग और खर पतवार,गोबर,हड्डी से खाद बनाने की विस्तृत जानकारी दी।

रेशम विभाग के एस डी ओ पंकज सिंह ने खेती के साथ रेशम किट पालन से आय बढ़ाने की जानकारी दी।कार्यक्रम के संचालन कर रहे सहायक तकनीकी प्रबंधक रमेश कुमार ने किसान निधि योजना से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया और कहा कि किसान भाई केवाईसी और रजिस्ट्री जरूर कराए तभी आप को कृषि लाभ मिलेगा।शुभा प्रेम ने कृषि में युवाओं की भागीदारी घटने पर चिंता व्यक्त किया और कहा कि पशुपालन,रेशम किट,जैसे पूरक रोजगार से खेती को जोड़ कर समृद्धि लाई जा सकती है। मौके पर विमल सिंह एडीओ कृषि राणाबीर सिंह, मनदीप , छोटेलाल,चंदन राम,राहुल,विकास, रमेश यादव,शिव नारायण ,जवाहर , प्रेम कुमारी,सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे
















